बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
अभाविप बीजापुर के जिला सयोजक रोहित गुमास ने बताया कि दुगईगुड़ा आवापल्ली में पोटाकेबीन में हाल ही में हुई 6 वर्ष के बच्चे की मृत्यु हृदय विदारक घटना है,प्रशासन की लापरवाही और काम के प्रति सजगता नही होने के साफ लक्षण दिखाई दे रहे है,इससे पूर्व में भी पोटाकेबिन चिंताकोंटा आवलापल्ली में पोटाकेबीन में आग लगने से 3वर्ष की बच्ची की जल कर मृत्यु होना और अब वर्तमान की यह हृदय विदारक घटना से साफ पता चलता है कि सघन जनजातीय क्षेत्र बीजापुर जिले में प्रशासन सिर्फ सरकार के मद का दुर्पयोग करते नजर आरही है, लगातार शिक्षा विभाग में डीएमसी एवम अधिक्षक तथा कर्मचारियों की लगातार लापरवाही दिखाई देती है, स्वास्थ्य सुविधा से लेकर भोजन की गुणवत्ता भी खराब है सिर्फ कागजों में ही सारी गुणवत्ता दिखाई दे रही है, सरकार की योजनाओं का सिर्फ नाम और फाइल रह गई है बाकी वास्तविक रूप से कुछ नही परिणाम छात्रो को अपने प्राण गवाकर चुकाना पड़ रहा है,इस जनजातीय वनांचल क्षेत्र में इस प्रकार का भ्रष्टाचार एवम लापरवाही विद्यार्थी परिषद अब सहन नही करेगी इसका विरोध करेगी उक्त जानकारी दी गई, इस घटना पर प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य विकास कोड़े एवम अभाविप के सभी कार्यकर्ताओं ने दुख व्यक्त किया एवम दिवंगत आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि दी साथ ही इस घटना से हुए दुख से परिवार को सहन शक्ति ईश्वर प्रदान करे ऐसी प्रार्थना की।