बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लॉक का मामला
भोपालपटनम के आश्रित ग्राम उल्लूर में पिछले चार-पांच सालों से नल जल योजना शुरू हुआ। लेकिन आज तक उल्लूर में एक बूंद पानी नहीं आया है। बड़े-बड़े गड्डे खोद कर रखा गया है। उन गड्डों में आये दिन मवेशी गिरते रहते हैं। जिससे मूक जीवों की असमायिक मौत हो जाती है। जिसका नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है।
जब जल संसाधन के अधिकारी बंजारे साहब से मिलकर बात की, तो उनका कहना था, कि अभी टेस्टिंग चल रहा है। अभी और दस साल तक समय लग सकता है। विभागीय अधिकारी के इस प्रकार के गैर जिम्मेदाराना बयान से यह प्रतीत होता है, कि कहीं न कहीं पूरे भ्रष्टाचार में इनकी संलिप्तता नजर आती है।
विभागीय अधिकरियों एवं ठेकेदारों की मनमानी से क्षेत्र की जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। इस क्षेत्र के पानी में फ्लोराईड की मात्रा काफी अधिक पायी जाती है। गांव के लोगों को किडनी व अन्य बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। जब नल-जल का काम शुरू हुआ तो लोग खुश थे। किन्तु कार्य के प्रारंभ होने के इतने सालों बाद भी शुद्ध पेयजल का नही मिल पाना कहीं न कहीं बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की आशंका नजर आ रही है। अब देखने वाली बात यह है, कि उच्च अधिकारी इस पर क्या कार्यवाही करते हैं।