अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सौंपा ज्ञापन
पाटन (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आव्हान पर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन पाटन द्वारा आज दिनांक 27/9/2024 शुक्रवार को एक दिवसीय हड़ताल धरना प्रदर्शन रैली का आयोजन किया गया,ब्लाक संयोजक महेन्द्र कुमार साहू ने अपने उद्बोधन में बताया कि यह हड़ताल अपने जायज हक, अधिकार व परिवार के अधिकारों की लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ फेडरेशन के चार सूत्री मांग — (1) मोदी की गारंटी के तहत प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान 1 जनवरी 24 से महंगाई भत्ता दिया जाए । (2) चार स्तरीय समयमान वेतनमान , केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत करने (3)जुलाई 2019 से देय तिथि पर लंबित मंहगाई भत्तों के एरियर्स राशि का जीपीएफ खाते में समायोजन करने (4) मध्यप्रदेश की भांति 240 दिन के स्थान पर 300 दिन का अर्जित अवकाश नगदीकरण का लाभ दिए जाने हेतु मांगों को लेकर आंदोलन करना पड़ रहा है आंदोलन स्थल से रैली निकाल कर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में समय 03 बजे श्री लवकेश ध्रुव अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाटन को ज्ञापन सौंपा गया उक्त अवसर पर फेडरेशन के ब्लाक संयोजन महेन्द्र कुमार साहू, संरक्षण टिकेन्द्र वर्मा,प्रांतिय सह प्रवक्ता ललित बिजौरा, ब्लाक सचिव जैनेन्द्र गंजिर,पेंशनर समाज अध्यक्ष हीरासिंह वर्मा,योगेश वर्मा,कन्हैया लाल मन्नाडे,सेवक राम वर्मा,हलधर देवांगन,कोषाध्यक्ष गिरधर वर्मा,प्रदेश महामंत्री यशवंत आडिल,विनोद साहू,कपिल वर्मा विष्णु कुमार वर्मा, नोहर सिंह वर्मा, नरेन्द्र कुमार दुबे, मनीराम देवांगन,वरुण साहू, झरनादास, संगीत बंजारे, लक्ष्मीबघेल,उर्वशी देशलहरे,रंजना दुबे,अंजिता कश्यप,रामकृष्ण ताम्रकार, बुधराम ठाकुर,मनोज कौशिक, पवन कामड़े,युवराज सिंह बैस,नीरजप्रताप सिंह,द्वारिका यादव,नरेश पटेल,प्रवीण शर्मा,सियाराम तारक, मानसिंग नाविक, अंजिता धुरन्धर, भारती साहू,क्षमा कुर्रे, द्वारिका प्रसाद पाटिल, मोतीलाल सिन्हा,नंद कुमार वर्मा, नंद कुमार वर्मा आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।