पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत FLN को लागू करने हर सम्भव प्रयास करने हेतु आज संकुल सांकरा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय देवसराल में इंडिया एजुकेशन कलेक्टिव द्वारा मासिक शिक्षक बैठक का आयोजन कराया गया जिसमे आठ स्कूल के प्रोसेस शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहभाग कर बच्चों सीख संवर्धन पर समझ बनाया जिसमे एजेंडे अनुसार चर्चा की गई –
1.अपने स्कूल के सीख गतिविधि के अनुभव को शेयर करना ।
2.पुस्तक अध्ययन कर लर्निंग आउटकम ,गतिविधि ,अवधारणा का पहचान करना ।
- सीख गतिविधि पर आ रहे चुनौतियों के समाधान पर सुझाव ।
- लर्निंग नेविगेटर के उपयोग
- तकनीकी उपयोग को बेहतर करना ।
बैठक में संकुल समन्वयक श्रीमति खेमलता प्रधान सहित श्री विश्वामित्र बेहरा,श्री देवानंद नायक, श्री राकेश प्रधान,श्री चित्रवान यदु,श्रीमति कामिनी बरीहा,श्रीमति पदमा सिदार,सुश्री प्रेमशिला नंद एवम इंडिया एजुकेशन कलेक्टिव से राजकुमार यादव,महेंद्र कुमार यादव जी शामिल रहे । बैठक बी आर सी सर से सहमति लेकर बैठक कराया गया जिसमे सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहभाग कर अपनी बातों को रखा । अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक को समाप्त किया गया ।
फोटो