कलेक्टर ने जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था के कार्यों का किया समीक्षा
अनूपपुर 27 सितम्बर 2024
कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर बेहतर कार्य करें तथा प्रयास करें कि जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो सके। उन्होंने जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था के जिला समन्वयक को निर्देश दिए कि जिले में कुपोषण, सिकल सेल उन्मूलन, ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता इत्यादि के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएं।
बैठक में कलेक्टर को समन्वयक जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था ने अवगत कराया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं डॉक्टर के साथ मिलकर हाई रिस्क गर्भवती माताओं को चिन्हित कर उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाता है तथा उन्हें आवश्यकता पड़ने पर जिला चिकित्सालय में भी भर्ती कराया जाता है। उन्होंने बताया कि सिकल सेल उन्मूलन हेतु जिले में लगभग 1474 मरीज को चिन्हित कर उनका इलाज कराया जा रहा है तथा उनका फॉलोअप किया जा रहा है। इसी प्रकार कुपोषण में भी बेहतर कार्य किए जा रहे हैं।
बैठक में कलेक्टर को जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था के जिला समन्वयक ने बताया कि वर्ष 2024 में जिले में लगभग 63 कैंप पुष्पराजगढ़ एवं जैतहरी जनपद पंचायत क्षेत्रों में लगाया गया है। जिसमें सिकल सेल एवं कुपोषण से उन्मूलन हेतु मरीजों का चिन्हांकन किया गया है। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में डोर-टू-डोर भ्रमण कर अधिक से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए तथा जिले में सिकल सेल उन्मूलन एवं कुपोषण पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था द्वारा किए जा रहे अन्य कार्यों की भी कलेक्टर ने जानकारी ली।
बैठक में जिला समन्वयक जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था श्री विनय विश्वकर्मा, परियोजना सहायक श्री शिवाकांत एवं पवन सिंह, एएनएम मैंटर श्रीमती माया खरे, सावित्री सूर्यवंशी एवं शीतल खरे सहित जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।