शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :– जिल के नगर पंचायत भटगांव अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण करने कलेक्टर रोहित व्यास सूरजपुर का आगमन जहां स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल, तहसील नगर पंचायत सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण कर दिशा निर्देश जारी किया गया वही निरीक्षण के दौरान उपस्थित कलेक्टर सूरजपुर रोहित व्यास के समक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज गुप्ता के द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का मांग किया गया।
नगर पंचायत भटगांव क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र. 11,13, एवं 14 में आंगनबाड़ी संचालन हेतु भवन कि आवश्यकता है जिसके अभाव में वर्तमान में प्राईवेट भवनों में आंगनबाड़ी का संचालन किया जाता है जिसमे कई प्रकार कि दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जैसे कि विधुत व्यवस्था जल आपुर्ति व्यवस्था बच्चों के बैठने एवं खेलने कि व्यवस्था का अभाव है।
नगर पंचायत भटगांव क्षेत्रातर्गत हाई मास्ट लाईट विभिन्न स्थानों पर स्वीकृत एवं लगाऐ जाने का स्थान जो वार्ड क्रमांक 01- शिवारीपारा चौक, 03- हाटमेन चौक, 05- दुर्गा मंदिर समिप, 07- सण्डे मार्केट, 11- शिव मंदिर प्रागण, 12- त्रिपाठी चौक, 03- मटन मार्केट, उक्त स्थानों पर हाई मास्ट लाईट लगाऐ जाने हेतु स्वीकृति प्रदान करने के लिए मांग किया गया।
नगर पंचायत भटगांव क्षेत्रांतर्गत आये दिन रात्रि के समय अपराधिक तत्वों के द्वारा शासकीय एवं निजी सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाने/चोरी किये जाने कि घटना को अंजाम दे रहें है वहीं सड़क या कॉलोनी के बाहर खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचाना चोरी करना इत्यादी अपराधिक गतिविधियाँ चल रहीं है एसे स्थिति में सुरक्षा कारणों को दृष्टिगत रखते हुए नगर के प्रमुख चौक-चौराहों में सी.सी. टी. व्ही. कैमरा लगाया जाना उचित होगा उक्त कैमरा लगाऐ जाने से अपराधिक गतिविधियों कि निगरानी कि जा सकेगी परिणाम स्वरूप अपराधिक तत्वों पर अंकुश लग सकेगा। उक्त संबंधित स्थानों पर सी.सी.टी.व्ही. कैमरा स्थापित कराने का मांग किया गया।