पखांजूर में एक और जहा नकली खाद का बहुत बड़ा गिरोह का पर्दाफाश हुआ वही दूसरी और गुणवर्ता हीन बीज ने परलकोट क्षेत्र में अपने पैर फैलाना शुरू कर दिया।
भारतीय किसान संघ ने अपनी 3 सूत्रीय मांगो को लेकर कलेक्टर कांकेर को ज्ञापन सौपा है
जिसमे 1. शीना एग्रोटेक प्रा. ली कंपनी के मोती 155 मक्का बीज के जर्मिनेशन फ़ैल होने से 280 किसानो को हुए नुकसान की भरपाई 2. परलकोट मे दमकल की गाड़ी एवं 3.RTO कार्यालय पखांजूर मे खोलने की मांग शामिल है।जिला सयोजक डॉ. सुमित दास ने कहा की परलकोट मे प्रति वर्ष आग लगने से किसानो और स्थानीय व्यापारियों को शॉर्ट सर्किट के कारण दुकानो में आग लगने के कारण भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है, जिसे काबू करने के लिए यहाँ एक दमकल वाहन की अवश्यकता है। वही किसान संघ के अध्यक्ष सूजन दास जी का कहना है की शीना एग्रीटेक कंपनी द्वारा नकली बीज बेचकर किसानो को ठगा गया है,जिसका आज तक किसानो को भरपाई नहीं किया गया है, अगर कंपनी किसानो को हुए नुकसान का भरपाई नहीं करता है तो किसान संघ आंदोलन करने पर मजबूर होगा। वही RTO कार्यालय पर अध्यक्ष ने कहा है की ड्राइविंग लाइसेंस पर बिचौलियों का कब्ज़ा हो रखा है, यहाँ कार्यालय खुलने से सम्पूर्ण वर्ग को आसानी होगी और लगने वाले अतिरिक्त पैसों से भी राहत मिलेगा उक्त ज्ञापन देने के लिए अलग-अलग गांव के किसान अमृत ,सुबल रॉय ,विकास, देवाशीष और भी सांख्य में किसान उपस्थित रहे।