बेमेतरा (ट्रैकसीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा)
भारतीय डाक विभाग द्वारा आम नागरिकों को भारतीय डाक विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं जैसे 05 वर्ष से कम आयु के बच्चों का निःशुल्क आधार कार्ड बनाना, 10 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं के लिए सुकन्या खाता खोलना, महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण हेतु महिला सम्मान खाता खोलना, पीपीएफ खाता, बचत खाता, दुर्घटना बीमा, वाहन बीमा और डाक जीवन बीमा हेतु डाक-चौपाल लगाया गया। उक्त डाक-चौपाल में महिला बाल विकास की साजा परियोजना द्वारा भी भागीदारी कर बच्चों का आधार बनाने व सुकन्या खाता खुलवाने हेतु हितग्राहियों को साहू समाज भवन साजा में प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में श्रीमती लोकेश्वरी साहू पार्षद वार्ड क्रमांक 03, श्री बिसरू राम साहू पार्षद वार्ड कमांक 04, महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी श्रीमती लता चावड़ा, श्रीमती इंदु कोशले पर्यवेक्षक साजा सेक्टर, श्रीमती गिरजा सोनी पर्यवेक्षक खम्हरिया सेक्टर, श्रीमती उपमा साहू पर्यवेक्षक एवं साजा परियोजना के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा भारतीय डाक विभाग की ओर से श्री कमल कुमार चौहान प्रबंधक आईपीपीबी बेमेतरा ब्रांच, उपसंभागीय निरीक्षक श्री हेमलाल साहू बेमेतरा उपसंभाग, श्री लेखराज छेदावी डाक अधिदर्शक एवं उपडाकघर साजा के अधीनस्थ सभी ग्रामीण डाक सेवक उपस्थित रहे।