बागबाहरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शासकीय हाई स्कूल खोपली में छत्तीसगढ़ शासन की महती योजना निःशुल्क सरस्वती साइकिल योजना कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि श्रीमति अलका नरेश चंद्राकर जी जिला पंचायत सदस्य के आथित्य मे संपन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला प्रबंध समिति के अध्यक्षता दिनेश चंद्राकर,विशेष अतिथि के रूप मे संजय मालवे जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष भाजपा,नंदू सोनी पूर्व पार्षद,महेंद्र गुप्ता जिला मंत्री,भीमसेन चंद्राकर,हीरा लाल चंद्राकर,पन्ना लाल,डेविड साहू,गजेंद्र साहू,पुष्कर,निरंकार चंद्राकर,जयंती चंद्राकर,रूप लाल ,गौरी टांडेय एवम शाला परिवार से भोपाल बंजारा प्राचार्य,प्रदीप वर्मा संकुल समन्वयक,महेंद्र बंजारे,प्रमिला साहू,ममता साहू, पुष्पा चंद्राकर सोहद्र देवांगन,आदि की उपस्थिति में मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । जिसमे उद्बोधन की कड़ी में भीमसेन चंद्राकर पूर्व संकुल समन्वयक द्वारा शासन के द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के समस्त महती योजना पर प्रकाश डालते हुए जानकारी दी गई। संजय मालवे द्वारा बच्चों को शिक्षा के साथ साथ खेलकूद द्वारा भी अपनी भविष्य संवार सकते हैं।मुख्य अतिथि श्रीमति अलका नरेश चंद्राकर के द्वारा सरस्वती साइकिल योजना की महती योजना के बारे मे प्रकाश डाला गया,बच्चों को पढ़ाई के लिए विशेष जोर दिया गया,शिक्षा के द्वारा अपने भविष्य को संवारा जा सकता है,साथ ही साथ नशा पान से दूर रहकर अपने परिवार के वातावरण को भी सुधार किया जा सकता है।शिक्षा को अपना हथियार बना कर आने वाले भविष्य को संवारा जा सकता है।
इस अवसर पर उन्होंने शाला में फ्लोरिंग के लिए टाइल्स लगाने के लिए घोषणा भी की गई।सांस्कृतिक मंच बनाने ,साइकिल स्टैंड के लिए भी घोषणा की गई।इसके लिए शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्राकर जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर कक्षा 9 वी के 38 बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया।आभार प्रदर्शन प्राचार्य भोपाल सिंह बंजारा द्वारा किया गया।एवम मंच संचालन महेंद्र बंजारे व्याख्याता द्वारा किया गया।
फोटो