उतई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
कवर्धा लोहारीडीह में हुई घटना को लेकर साहू समाज युवा प्रकोष्ठ का विरोध प्रदर्शन 27 को उतई में निर्धारित है ।समाज के युवा नेता ढालेश साहू ने ट्रेक सीजी न्यूज जो बताया की ,मामले को लेकर समाज में भारी आक्रोश है तथा धरना प्रदर्शन
27 सितंबर 2024, शुक्रवार को
उतई बाजार चौक में 11 बजे से 2 बजे तक आयोजित है ।
उन्होंने बताया की धरना प्रदर्शन उपरांत राज्यपाल महोदय के नाम चार सूत्री मांग पत्र सौंपा जाएगा!
जिसमें पुलिस द्वारा गिरफ्तार निर्दोष लोगों की तत्काल रिहाई,,आईपीएस अभिषेक पल्लव के ऊपर तत्काल कार्रवाई करते हुए पद मुक्त व एफआईआर दर्ज किया जाए,, पीड़ित परिवारों को एक करोड़ तक मुआवजा राशि व सरकारी नौकरी दिया जाए,,उक्त घटना में जो बच्चे बेसहारा हुए हैं, उनको चिकित्सा, स्वास्थ्य, भोजन सम्बन्धी की उचित व्यवस्था सरकार द्वारा किया जाए।
उन्होंने आगे बताया की कवर्धा के लोहारीडीह में साहू समाज से जुड़े हुए तीन लोगों की पुलिस कस्टडी के दौरान मृत्यु हो जाती है। वह निर्दोष बेकसूर लोगों को भी पुलिस अपनी बर्बरता दिखाते हुए बेरहमी से मारपीट किया है,व महिलाओं की शरीर पर चोट के निशान पाया गया है। आज कानून के रखवाले ही तथाकथित जज बनकर लोगों को फैसला देते हुए जान से मारने का काम चल रहा है, जो सरासर निंदनीय है। और लोगों की संवैधानिक अधिकारों को छिने जाने का प्रयास किया गया है जो प्रजातंत में उचित नही है ।
ढालेश साहू ने कहा की राज्य सरकार व पुलिस के इस तानाशाही रवैया को देखते हुए व साहू समाज के निर्दोष लोगों की हत्या, महिलाओं के साथ अत्याचार जैसे तमाम मुद्दों को लेकर व छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ व जिला साहू संघ दुर्ग युवा प्रकोष्ठ के मार्गदर्शन में तहसील साहू संघ दुर्ग ग्रामीण युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया जायेगा जिसमे समाज के वरिष्ठ कनिष्ठ युवा महिलाएं सभी हजारों की संख्या में शामिल होंगे।