शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :–कलेक्टर रोहित व्यास जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू के निर्देशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं ग्राम पंचायत बोझा में ’’स्वच्छता ही सेवा 2024’’ कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छ भारत कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य श्री संतोष भारती और प्रभारी आलोक लकड़ा के द्वारा कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र की समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई। तत्पश्चात विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वच्छता पर आधारित लघु नाटिका ’’स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता’’ प्रस्तुत किया गया। इसी कार्यक्रम अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण कराया गया। बच्चों के द्वारा चित्रकला रंगोली ,खेल कुद में रस्साकसी, बोरा दौड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया गया। बोझा के बच्चों के द्वारा स्वच्छता रैली के साथ नारेबाजी कर गांव में भ्रमण किया गया तथा लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। तथा ग्राम पंचायत की ओर से प्रत्येक बच्चों को एक पौधा भेंट स्वरूप प्रदान कर उन्हें एक पेड़ मां के नाम की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए स्कूल के छात्र-छात्राओं को एक पौधे को देते हुए अपने घर में लगाकर उसकी सुरक्षा करने का दायित्व दिया गया तथा अपने घर के आस-पास स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीईओ राधेश्याम मिर्झा, जिला समन्वयक रोहित सुर्यवंशी यूनीसेफ सूरजपुर एवं संकुल समन्वयक जनपद पंचायत -ऑर्डिनेटर संजय जायसवाल, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अब्दुल अंसारी, शाला विकास समिति अध्यक्ष धनेश्वर राजवाड़े, ग्राम सरपंच कमलेश सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक राधेश्याम सिंह एल. पी. तिवारी सांस्कृतिक गतिविधि हेतु आलोक लकड़ा प्राचार्य शिक्षकगण एवं गांव के वरिष्ठ जन शामिल थे।