राजनांदगांव जिले के ग्राम जोरातराई की घटना
राजनांदगांव । (ट्रैक सीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा) छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सोमवार को आकाशीय बिजली कहर बनकर लोगों के ऊपर गिरी, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई, मृतकों में चार स्कूली बच्चे भी शामिल हैं, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना राजनांदगांव जिले के सोमानी थानांतर्गत ग्राम जोरातराई की है।
घटना सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है जब बच्चे स्कूल से छुट्टी होकर वापस अपने घर जा रहे थे तभी अचानक बारिश होने लगी, स्कूली बच्चे व रास्ते से गुजर रहे कुछ लोग बारिश से बचने के लिए रास्ते में तेंदू पेड़ के नीचे खंडहर नुमा मकान के नीचे चले गए, अचानक आसमान से बिजली कड़कने लगी, बच्चे व राहगीर कुछ समझ पाते उससे पहले ही आसमानी आफत ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया, और इस हादसे में 4 स्कूली बच्चों सहित कुल 8 लोगो की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और मृतकों के शव व घायल व्यक्ति को एंबुलेंस की मदद से तुरंत अस्पताल भिजवाया ।
राजनांदगांव जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा, ‘राजनांदगांव के सोमनी थाना क्षेत्र के जोरातराई गांव में सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे आकाशीय बिजली गिरने से कुछ स्कूली बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई. जबकि एक अन्य व्यक्ति के घायल होने की खबर है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
पूर्व सीएम ने की मुआवजे की मांग
इस घटना पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘राजनांदगांव के ग्राम जोरातराई में आकाशीय बिजली गिरने से 4 स्कूली बच्चों समेत 8 लोगों की मौत की खबर बेहद हृदयविदारक है. ईश्वर दिवंगतों के परिवारजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करे एवं मृतकों की आत्मा को शांति दे. ओम् शांति: शासन एवं प्रशासन से अनुरोध है कि इनके परिवारों की हर संभव मदद करे एवं उचित मुआवज़ा दें ।