भिलाई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत, चलाए जा रहे “स्वच्छता ही सेवा-2024” अभियान का आयोजन किया जा रहा है। 14 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले इस अभियान के तहत भिलाई इस्पात संयंत्र परिसर, संयंत्र के विभिन्न विभागों, बीएसपी स्कूलों तथा टाउनषिप में विभिन्न गतिविधियों और स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इसी के तहत 23 सितम्बर 2024 को भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग द्वारा प्रशासनिक कार्यालय, टी.ए. बिल्डिंग परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में मुख्य महाप्रबन्धक (टीएसडी एवं सीएसआर) श्री उत्पल दत्ता, महाप्रबन्धक (टीएसडी) श्री के के यादव सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से श्रमदान कर स्वच्छ राष्ट्र के लिए, सामाजिक गतिशीलता और प्रत्येक नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु चलाए जा रहे इस अभियान में अपना सहयोग प्रदान किया।
इसके अतिरिक्त भिलाई इस्पात संयंत्र, जो स्वच्छता और हरियाली के लिए प्रतिबद्ध रहा है, इस विशेष स्वच्छता अभियान के तहत संयंत्र के अन्य सभी क्षेत्रों में भी नियमित सफाई जोर देने के साथ ही सभी नागरिकों को स्वच्छता संबंधित महत्वपूर्ण उपायों जैसे नालियों की नियमित सफाई, कचरा संग्रहण, गीले व सूखे कचरे के अलग-अलग निपटान हेतु अलग-अलग कूड़ेदान का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित तथा जागरूक करने का भी कार्य कर रहा है। इसके अतिरिक्त आस-पास के सभी क्षेत्रों में साफ-सफाई के लिए स्वच्छता मित्र भी सक्रिय रूप से प्रयासरत हैं।
विदित हो कि देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ राष्ट्र के लिए, राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे इस “स्वच्छता ही सेवा-2024” अभियान की शुरूआत सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में विगत दिनों केन्द्रीय मंत्री (भारी उद्योग एवं इस्पात) एवं सेल चेयरमेन ने श्रमदान कर किया था।