70 वयोवृद्ध सहित 200 लोगों के स्वास्थ्य की जांच एवं परामर्श दिया
बेमेतरा, (ट्रैक सीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में आज खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने वयोवृद्ध स्वास्थ्य जांच, परीक्षण एवं उपचार शिविर का शुभारंभ किया। आयुष्मान भारत, स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एवं वयोवृद्ध देखभाल कार्यक्रम के तहत इस शिविर का आयोजन किया गया। वृद्धावस्था में अक्सर लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त रहते हैं और उन्हें समय-समय पर चिकित्सकीय जांच एवं उपचार की आवश्यकता होती है। इस शिविर का उद्देश्य 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच और परामर्श प्रदान करना है। शिविर में 200 लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया। जिसमें 70 वयोवृद्ध स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श का लाभ लिए ।
खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वयोवृद्धों की स्वास्थ्य देखभाल के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि पूरे देश में 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के लिए यह स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है, जो अत्यंत प्रशंसनीय पहल है। उन्होंने शिविर में आए सभी वृद्ध व्यक्तियों की सतर्कता से स्वास्थ्य जांच कराने और उन्हें उचित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ सरकार भी लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कार्यक्रम चलाये जा रहे है। कार्यक्रम में मंत्री श्री बघेल ने 20 वयोवृद्ध व्यक्तियों को प्रोटीन पाउडर वितरित किया।
शिविर के प्रारम्भ में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम. एम. रजा के द्वारा बताया गया कि आयुष्मान भारत एवम स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एवम वयोवृद्ध देखभाल कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में वयोवृद्ध जांच, परीक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया है। वृद्धावस्था में व्यक्ति किसी न किसी प्रकार के रोग से ग्रस्त रहते हैं, और उन्हें स्वास्थ्य देखभाल हेतु चिकित्सकीय जांच एवं उपचार की आवश्यक्ता होती है, उसी के तारतम्य में आज निशुल्क जांच शिविर रखा गया है जिससे आने वाले समस्त वृद्ध व्यक्तिओ की स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श किया जा सके। कार्यक्रम की कड़ी में श्री वल्लभ सिंग ठाकुर के द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों की स्वास्थ्य देखभाल बहुत आवय्यक है, अतः समय समय पर अस्पताल में डॉक्टर से इलाज व परामर्श लेते रहे।
कार्यक्रम के दौरान श्री वल्लभ सिंह ठाकुर ने कहा कि वृद्धावस्था में स्वास्थ्य देखभाल अत्यंत आवश्यक है और समय-समय पर डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। उन्होंने बुजुर्गों से नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने की सलाह दी। शिविर कार्यक्रम में में श्री जाहिद बेग पार्षद, श्री वल्लभ सिंह ,सांसद प्रतिनिधि श्री शोम ठाकुर,नगर पंचायत अध्यक्ष शीमती मंजू रात्रे, उपाध्यक्ष नगर पंचायत श्री आशा राम ध्रुव, स्वास्थ्य समिति नगर पंचायत रामनारायण श्रीवास छल्ली, समिति सदस्य श्री संतोष देवांगन, श्री संपत साहू , श्री आकाश दीवान एवम जनप्रतिनिधि श्री , हेमन्त सोनकर, एवम अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।कार्यक्रम में समस्त चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ एवं समस्त हॉस्पिटल स्टाफ उपस्थित रहे।