स्वच्छता कार्यक्रम में जिला न्यायालय अनूपपुर के न्यायाधीशगण श्री नरेन्द्र पटेल, द्वितीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री पंकज जायसवाल प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्रीमती चैनवती ताराम मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, सुश्री अंजली शाह न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती पारूल जैन न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलावर सिंह, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री संतोष सिंह परिहार, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सी०के० पटेल, श्री दुर्गेश सिंह भदौरिया पूर्व लोक अभियोजक अनूपपुर, श्री संजय शुक्ला, जिला अधिवक्ता संघ के सचिव श्री रामकुमार राठौर, श्री हीरा लाल राठौर, श्री देवेन्द्र मिश्रा, कार्यालय लीगल एड डिफेंस काउंसिल से चीफ श्री एस०डी० नापित, डिप्टी चीफ शाबिर अली खान, डिप्टी चीफ आर०के० सोनी, असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल श्री विकास शुक्ला, श्रीमती शोभा पटेल, श्री आयुष सोनी एवं समस्त वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्तागण सहित जिला न्यायालय स्थापना अनूपपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अनूपपुर के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण उपस्थित होकर सम्पूर्ण न्यायालय प्रांगण की समुचित सफाई व्यवस्था एवं लगे हुए वृक्षों की शाख-तराशी की गई। साथ ही जिला अधिवक्ता संघ कक्ष में समस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण एवं समस्त न्यायालयीन परिवार ने स्वच्छता की शपथ ली।
माननीय उच्च न्यायालय म०प्र० जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय श्रीमान पी.सी. गुप्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अनूपपुर के नेतृत्व में “स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024” अंतर्गत जिला न्यायालय परिसर, अनूपपुर में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया
Related Posts
Add A Comment