बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
बीजापुर जिले में कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशानुसार 01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2024 तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है, जन- समुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधी व्यापक प्रचार एवं प्रभावी व्यवहार परिवर्तन हेतु राष्ट्रीय पोषण माह को जनआंदोलन के रूप में मनाया जा रहा है।
पोषण माह अंतर्गत 12 सितम्बर से 23 सितम्बर 2024 तक वजन त्यौहार का आयोजन कर जिले के प्रत्येक बच्चे का वजन माप किया जा रहा है, जिससे जिले में कुपोषण के स्तर का वास्तविक आंकलन किया जा सके इस दौरान राष्ट्रीय पोषण माह एवं वजन त्यौहार का घर-घर गृह भेंट कर जानकारी दिया जा रहा है, एवं इसके परिणाममूलक आयोजन हेतु सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं स्व-सहायता समूहों, अंतर्विभागीय समन्वय कर ग्राम स्तर एवं नगरीय क्षेत्रों के वार्डो पर अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री लूपेन्द्र महिनाग द्वारा बताया गया कि वजन त्यौहार मनाने का मूल उद्देश्य बच्चों के वजन के माध्यम से बच्चे के पोषण स्तर की वास्तविक स्थिति का आंकलन करने हेतु कराया जाता है। बच्चों में सामान्य तौर पर कुपोषण के तीन स्वरूप है -अल्प वजन, बौनापन और, दुबलापन की जानकारी वजन त्यौहार के माध्यम से प्रत्येक बच्चे का वजन एवं ऊॅचाई माप कर एकत्र किया जाता है और इसके निदान हेतु कार्यवाही की जाती है। अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में आज दिनांक तक जिले के 21784 बच्चों का वजन लिया जा चुका है, एवं सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो में आयोजित होने वाले वजन त्यौहार प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।