दुर्ग, पाटन एवं धमधा अंतर्गत कुल 297 ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करेंगे अधिकारी
दुर्ग, (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख )
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में शासन की महत्वाकांक्षी योजनांतर्गत संचालित कार्यों का सफल व सुचारू क्रियान्वयन/अनुश्रवण/पर्यवेक्षण हेतु समस्त ग्राम पंचायतों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड दुर्ग अंतर्गत 74 ग्राम पंचायतों, विकासखण्ड धमधा अंतर्गत 117 ग्राम पंचायतों एवं विकासखण्ड पाटन अंतर्गत 106 ग्राम पंचायतों हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। उक्त अधिकारियों को अपने-अपने ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया है। समस्त नोडल अधिकारियों को उक्त कर्तव्यों का पालन करते हुए अधिकृत पंचायत का समय सीमा में निरीक्षण अनिवार्य रूप से करने कहा गया है। निरीक्षण के दौरान निर्धारित प्रपत्र अनुसार समस्त कार्यों का अवलोकन किया जाना आवश्यक है। निरीक्षण प्रतिवेदन माह की 10 एवं 25 तारीख तक अनिवार्य रूप से भरा जाना आवश्यक है। कलेक्टर ने निरीक्षण प्रतिवेदन कार्यालय द्वारा निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन भरा जाना सुनिश्चित करने कहा है। अन्य माध्यमों से आवेदन प्रतिवेदन मान्य नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की समस्या होने पर कलेक्टर को सूचित करने कहा गया है। नोडल अधिकारी केवल योजनाओं के निरीक्षण का कार्य संचालित करेंगे। किसी प्रकार की अनुशासनात्मक कार्यवाही नही की जाएगी। इसके अलावा नोडल अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में सौंपे गए दायित्वों का पालन करते हुए समय-समय पर प्रगति कार्यों से कलेक्टर को अवगत कराना सुनिश्चित करने कहा गया है। आगामी समय में नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी के अन्यत्र स्थानांतरण/सेवानिवृत्त/दीर्घकालीन अवकाश होने की स्थिति में संबंधित प्रभारी अधिकारी द्वारा नोडल अधिकारियों के कर्तव्य का निर्वहन किया जाएगा।
@@@@@@@@@@@@@@
पाटन विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्याें हेतु 2 करोड़ 89 लाख 50 हजार रूपए स्वीकृत
दुर्ग, (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए पाटन विधानसभा के 65 कार्याें के लिए कुल 2 करोड़ 89 लाख 50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विधायक श्री भूपेश बघेल द्वारा अनुशंसित उक्त कार्य का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन द्वारा की जाएगी।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अहाता निर्माण सामुदायिक शाकम्बरी भवन ग्राम पंचायत अमलीडीह के लिए 5 लाख रूपए, ग्राम पंचायत औसर में सार्वजनिक चबूतरा निर्माण के लिए एक लाख रूपए, ग्राम डिघारी में सार्वजनिक चबूतरा निर्माण के लिए एक लाख रूपए, ग्राम पंचायत औसर में कलामंच सह कक्ष निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम पंचायत करसा में शेड निर्माण सामुदायिक भवन साहू पारा के लिए 5 लाख रूपए, ग्राम पंचायत करेला में सीसी रोड निर्माण के लिए 2 लाख 60 हजार रूपए, ग्राम पंचायत करेला में सीमेंटीकरण कार्य बाजार चौक के लिए 2 लाख 60 हजार रूपए, ग्राम पंचायत कुम्हली में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए, ग्राम पंचायत कुर्मीगुण्डरा में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए, ग्राम पंचायत केसरा में सार्वजनिक डोम शेड निर्माण के लिए 6 लाख रूपए एवं सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम पंचायत खर्रा में अहाता निर्माण ग्राम पंचायत भवन के लिए 3 लाख रूपए एवं कलामंच निर्माण सतनामी पारा के ग्राम बरबसपुर के लिए 5 लाख रूपए, ग्राम पंचायत खुडमुडी में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए, ग्राम पंचायत खुडमुड़ी में अहाता एवं किचन शेड निर्माण सामुदायिक भवन यादव पारा में 6 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम पंचायत गब्दी में श्मशान घाट में प्रतिक्षालय निर्माण के लिए 4 लाख 79 हजार रूपए, नाली निर्माण देवेन्द्र गेडाम घर से कानाकोट रोड तक के लिए एक लाख 97 हजार रूपए, ग्राम पंचायत गुढ़ियारी में नाली निर्माण वार्ड क्र.15 के लिए 3 लाख 94 हजार रूपए, ग्राम आमालोरी एवं ग्राम पंचायत गुढ़ियारी में सीसी रोड निर्माण चंद्रिका मटियारा घर से भरत चंद्राकर घर तक के लिए 2 लाख 60 रूपए, ग्राम आमालोरी एवं ग्राम पंचायत गुढ़ियारी में सीसी रोड निर्माण सरोज टंडन घर से लखन जोशी घर तक के लिए 2 लाख 60 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत घुघुवा में सीमेंटीकरण कार्य के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए, ग्राम पंचायत चुलगहन में सार्वजनिक चबुतरा निर्माण के लिए एक लाख रूपए, ग्राम पंचायत चुलगहन में किचन शेड निर्माण सामुदायिक भवन नया साहू पारा के लिए तीन लाख रूपए, ग्राम पंचायत जमराव में कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रूपए, ग्राम पंचायत जरवाय में सीसी रोड निर्माण पंचायत भवन के पास के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए, ग्राम पंचायत जरवाय में अहाता निर्माण सामुदायिक भवन सतनामी पारा में के लिए 5 लाख रूपए, ग्राम पंचायत जरवाय में सीसी रोड निर्माण राम किसुन के घर से रामकृष्ण के घर तक के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए, ग्राम पंचायत जामगांव आर में चबुतरा निर्माण शासकीय महाविद्यालय में के लिए 3 लाख रूपए, ग्राम पंचायत जामगांव एम में सीसी रोड निर्माण अनिल चंद्राकर के दुकान से उचित मूल्य दुकान तक के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए, ग्राम पंचायत झींट में कलामंच निर्माण भाठापारा में के लिए 3 लाख रूपए, ग्राम पंचायत तर्रा में शेड निर्माण के लिए 3 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम पंचायत तुलसी में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए, ग्राम पंचायत देवादा में सीसी रोड निर्माण यादव भवन से साहू भवन तक के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए, ग्राम पंचायत धौराभाठा में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए, ग्राम पंचायत नवागांव ब अहाता निर्माण के लिए 5 लाख रूपए, ग्राम पंचायत नारधी में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए, ग्राम पंचायत निपानी में कलामंच सह कक्ष निर्माण के लिए 3 लाख 50 हजार रूपए, गा्रम पंचायत पचपेडी में यात्री प्रतिक्षालय निर्माण के लिए 4 लाख रूपए, ग्राम पंचायत परसाही में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत परसाही में सामुदायिक मानस भवन निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम पंचायत पाहंदा अ में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 8 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम पंचायत पौहा में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए, ग्राम पंचायत फुण्डा में सीमेंटीकरण कार्य बाजार चौक के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए, ग्राम पंचायत बटंग में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम पंचायत बटरेल में सार्वजनिक शेड निर्माण समरसता भवन में के लिए 4 लाख रूपए, ग्राम पंचायत बठेना में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए, ग्राम पंचायत बीजाभांठा में सौंदर्यीकरण कार्य के लिए 3 लाख रूपए, ग्राम पंचायत बेलौदी में सामुदायिक भवन निषाद पारा में टाईल्स कार्य के लिए 3 लाख रूपए, ग्राम पंचायत बोरवाय में कक्ष निर्माण सामुदायिक भवन ढीमर पारा में के लिए 6 लाख रूपए, ग्राम पंचायत भनसुली आर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रूपए, ग्राम पंचायत बटंग में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम पंचायत बटरेल में सार्वजनिक शेड निर्माण समरसता भवन में के लिए 4 लाख रूपए, ग्राम पंचायत बठेना में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए, ग्राम घोरारी एवं ग्राम पंचायत बीजाभांठा में सौंदर्यीकरण कार्य के लिए 3 लाख रूपए, ग्राम पंचायत बेलौदी में सामुदायिक भवन निषाद पारा में टाईल्स कार्य के लिए 3 लाख रूपए, ग्राम पंचायत बोरवाय में कक्ष निर्माण सामुदायिक भवन ढीमर पारा में के लिए 6 लाख रूपए, ग्राम मोहभठ्ठा एवं ग्राम पंचायत भनसुली आर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रूपए, ग्राम पंचायत भनसुली में कलामंच सह कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख 49 हजार रूपए, ग्राम पंचायत महकाखुर्द में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत रवेली में सामुदायिक भवन महिला सदन में संधारण कार्य के लिए 3 लाख रूपए, ग्राम पंचायत रानीतराई में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम पंचायत रूही में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए, ग्राम पंचायत रेंगाकठेरा में कलामंच सह कक्ष निर्माण सतनामी पारा के लिए 6 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम पंचायत सावनी में सौंदर्यीकरण कार्य के लिए 2 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम पंचायत सिपकोन्हा में सौंदर्यीकरण कार्य जयस्तंभ के पास के लिए 3 लाख रूपए, ग्राम पंचायत सुरपा में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 60 हजार रूपए, ग्राम पंचायत सेमरी में सार्वजनिक भवन निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम पंचायत सेलूद में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए, ग्राम पंचायत सोरम में चौक निर्माण के लिए 4 लाख 21 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
@@@@@@@@@@@@@
सीसी रोड निर्माण हेतु 04 लाख 99 हजार 872 रूपए स्वीकृत
दुर्ग, (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए अहिवारा विधानसभा के एक कार्य ग्राम पंचायत गनियारी भिलाई 03 में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए कुल 04 लाख 99 हजार 872 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विधायक श्री डोमनलाल कार्सेवाड़ा द्वारा अनुशंसित उक्त कार्य का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई चरौदा द्वारा की जाएगी।