अनूपपुर 18 सितम्बर 2024
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिये किसान पंजीयन प्रक्रिया का निर्धारण कर दिया गया है। किसान 19 सितम्बर 2024 से 4 अक्टूबर 2024 तक पंजीयन करा सकते हैं। समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु ई-उपार्जन पोर्टल पर किसानों के पंजीयन के लिए निर्धारित पंजीयन केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने एवं कठिनाइयों के निराकरण हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष (कन्ट्रोल रूम) संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के कक्ष क्रमांक 95 में स्थित खाद्य विभाग कार्यालय में स्थापित किया गया है। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती सीमा सिन्हा (मो.नं. 9340829795) कन्ट्रोल रूम प्रभारी का दायित्व संभालेंगी। कन्ट्रोल रूम में खाद्य विभाग के कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री बसंतलाल पटेल (मो.नं. 6260592053) की ड्यिूटी लगाई गई है। जिले में उपार्जन संबंधी किसी प्रकार की समस्या होने पर उसका संबंधित अधिकारी निराकरण कराएंगे। प्रभारी अधिकारी शिकायत पंजी संधारित करेंगे, जिसमें दिनांकवार शिकायत एवं उसका निराकरण दर्ज करेंगे। प्रभारी अधिकारी राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम भोपाल के दूरभाष क्रमांक 07552551471 से समन्वय स्थापित रखेंगे। उक्त कन्ट्रोल रूम पूर्ण खरीफ उपार्जन अवधि तक प्रभावशील रहेगा।