धमतरी जिले की डुबान क्षेत्र में राजमिस्त्री संघ द्वारा ,
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा जयंती, ग्राम की रंगमंच भवन में विश्वकर्मा जयंती की मूर्ति स्थापना कर पूजा अर्चना हर्ष उल्लास के साथ किया गया पूजा में यूनियन के सभी पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए पूजा किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्रीमती ललिता ओमप्रकाश विश्वकर्मा, विशेष अतिथि श्रीमान रमेश सिन्हा, शिव ताराम , बहुर सिंग शेवता, देवराम नेताम , मानसिंग सेवता,शिशुपाल कोर्रम, महारथी शोरी, जासल यादव, अस्थिर नेताम, सचिव फागेश, कुवार्सिंग साहू, लिखी राम सिन्हा, नीलकंठ मरकाम, सुरेश साहू , समस्त समिति के सदस्य पदाधिकारी व क्षेत्र के ग्रामीण इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए
भगवान विश्वकर्मा निर्माण और सृजन के देवता हैं। संसार के प्रथम वास्तुकार की संज्ञा भी उन्हें दी गई है। श्रम से सृजन की सार्थकता को विश्वकर्मा जी ने ही समाज में स्थापित किया। विश्वकर्मा जयंती का दिन हमें श्रम के लिए संकल्पित होने की प्रेरणा देता है। विश्वकर्मा जी की कुशल तकनीकी, कौशल और श्रमशीलता प्रेरणादायी है।
Previous Articleयुवाओं का जोश छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में समर्पित हो…अशोक साहू
Related Posts
Add A Comment