जिले में जल जीवन मिशन के प्रगतिरत कार्य समय-सीमा में गुणवत्तायुक्त कराएं पूर्ण-प्रभारी मंत्री
जिले के किसानों को रबी सीजन की खेती करने हेतु करें प्रेरित-प्रभारी मंत्री
प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक हुई आयोजित
अनूपपुर 17 सितंबर 2024/ मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले की सामान्य एवं विकास कार्यों की जानकारी तथा योजना अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों के संबंध में जानकारी प्रस्तुत की गई, जिस पर चर्चा की गई। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी समन्वित प्रयास कर जिले में जनकल्याणकारी योजनाओं का बेहतर संचालन कराएं। केंद्र एवं राज्य शासन के जनहितैषी कार्यों व योजनाओं का लाभ हर एक व्यक्ति को मिले जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी इसका भी विशेष ध्यान रखें।
बैठक में सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र श्रीमती हिमाद्री सिंह, विधायक अनूपपुर श्री बिसाहू लाल सिंह, विधायक पुष्पराजगढ़ श्री फुंदेलाल सिंह मार्काे, कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक श्री मोतिउर रहमान, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती प्रीति रमेश सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी सहित जिला योजना समिति सदस्यगण तथा संबंधित विभाग के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में प्रभारी मंत्री को कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने जिले की सामान्य जानकारी दी। इसी प्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने प्रभारी मंत्री को जिले के सांस्कृतिक, पुरातात्विक, पर्यटन, धार्मिक स्थल सहित अन्य विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। बैठक में प्रभारी मंत्री ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जल जीवन मिशन योजना, वन विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग सहित अन्य विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने जल जीवन मिशन कार्य की समीक्षा करते हुए जल जीवन मिशन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने जानकारी दी की जिले में कुल 568 ग्रामों में जल जीवन मिशन के कार्य स्वीकृत है, जिनमें से 110 ग्राम जल निगम के तथा 432 ग्राम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के हैं, जहां नल जल योजना का कार्य स्वीकृत किया गया था जिन में से आज दिनांक तक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 231 कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा 165 कार्य प्रगतिरत है, जिस पर प्रभारी मंत्री ने कार्यों को गुणवत्तायुक्त समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह केंद्र शासन की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है, इस पर विशेष ध्यान देते हुए अधिकारी कार्य कराएं। जो ठेकेदार कार्य में लापरवाही बरतते हैं, उन ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट कर नया टेंडर कराएं तथा जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराएं, जिससे लोगों को बेहतर पेयजल की सुविधा मुहैया हो सके।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से चिकित्सकीय अमला एवं जिले की प्राथमिक, समुदायिक, उप स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला चिकित्सालय के सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले के सभी लोगों को सुगम एवं सरल स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो इसका विशेष ध्यान रखें। प्रभारी मंत्री ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओ, कार्यक्रमों एवं निर्माण कार्यों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने जिले में पदस्थ चिकित्सकों तथा चिकित्सा विशेषज्ञों की पदस्थापना की स्थिति एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ, टीकाकरण, सिकल सेल उन्मूलन कार्यक्रम स्क्रीनिंग एवं उपचार, कुल प्रसव, अंधत्व निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम सहित अन्य विभिन्न कार्यक्रमों के स्थिति की समीक्षा कर जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार प्रभारी मंत्री ने शिक्षा विभाग की समीक्षा की। बैठक में प्रभारी मंत्री को बताया गया कि जिले में 1232 स्कूलों का संचालन किया जा रहा है जिनमें से 201 निजी स्कूल है। बैठक में बताया गया कि जिले में कुल 2 लाख 63 हजार 651 किताबों का वितरण किया जा चुका है। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने एमपीटास पोर्टल में अनुसूचित जाति एवं जनजातियों के विद्यार्थियों के प्रोफाइल पंजीयन एवं छात्रवृत्ति आवेदन एवं छात्रवृत्ति स्वीकृत, लैपटॉप वितरण, स्कूटी वितरण की भी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त की।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की समीक्षा करते हुए खरीफ-2024 में क्षेत्राच्छादन की जानकारी प्राप्त की। प्रभारी मंत्री ने जिले में रबी सीजन के फसल की स्थिति की भी जानकारी प्राप्त की। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि जिले में लगभग 20 प्रतिशत किसान रबी सीजन की कृषि जैसे गेहूं, मटर, चना, अलसी जैसे फसलों का उत्पादन करते हैं। जिस पर प्रभारी मंत्री ने रबी सीजन की फसल रकबा बढाने तथा किसानों को रबी सीजन की कृषि करने हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी मंत्री ने जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत पीएम जनमन योजना के प्रगति की भी समीक्षा की। जिस पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा प्रभारी मंत्री को प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान योजना के क्रियान्वयन की जानकारी प्रभारी मंत्री को दी गई। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बैगा परिवारों को शासन के निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। जिला योजना समिति के सदस्यों ने बैठक में प्रभारी मंत्री को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया।