ट्रैक सीजी न्यूज़ संभाग प्रमुख महेन्द्र श्रीवास्तव, अनूपपुर
अनूपपुर , मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के द्वारा गरीब आदिवासी तपके के लोगों के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई जा रही है परंतु ग्रामीण क्षेत्र के आदिवासी तहसील कार्यालय के चक्कर लगाते लगाते तहसीलदार से परेशान हो चुके हैं अनूपपुर तहसील कार्यालय में पदस्थ तहसीलदार के द्वारा छोटे-छोटे प्रकरणों को जैसे फौती नामांतरण जैसे प्रकरणों में गरीब लोगों को दो-चार महीने परेशान करते हैं कहीं रहते हैं की अखबार में प्रशासन करवाओ कहीं रहते हैं पंचायत से सिजरा लो एवं अन्य प्रकार के दस्तावेजों की मांग की जाती है जबकि संपूर्ण दस्तावेज शपथ पत्र पटवारी प्रतिवेदन से जरा तथा पंचायत के समस्त दस्तावेज होने के बावजूद भी भौतिक जैसे प्रकरणों को खारिज कर देते हैं तथा मोटी रकम की मांग उनके दलालों के द्वारा की जाती है उन दलालों के द्वारा फौती नामांतरण आज जैसी प्रकरण भी लंबे समय के बाद खारिज कर गरीबों को प्रताड़ित किया जा रहा है इस समय अनूपपुर तहसील में अधिवक्ताओं के द्वारा भी काफी आक्रोश देखा जा रहा है परंतु सभी अधिवक्ता कहने पर संकोच कर रहे हैं कहीं ना कहीं अधिवक्ताओं व जनमानस पर भारी आक्रोश है परंतु इन अधिकारियों के प्रशासनिक दबाव के आगे सभी नतमस्तक है क्योंकि कहीं ना कहीं ऐसे प्रभावशाली अधिकारी हो सकते हैं जो तहसील कार्यालय में लगभग तीन दिन से कृषकों के द्वारा दौड़ने पर अधिकारी नदारत रहते हैं परंतु कोई बोलने वाला नहीं है प्रशासन को चाहिए कि तत्काल ऐसे अधिकारियों पर त्वरित कार्यवाही कर इन्हें कभी अन्यत्र भेजने की कार्यवाही करें जिससे अनूपपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत कृषकों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े जब से नए तहसीलदार महोदय अनूपपुर में पधारे हुए हैं तब से तहसील कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है क्योंकि इनके द्वारा ना तो कभी कृषकों का कोई कार्य समय पर होता है ना ही कोई अधिवक्ताओं का कार्य क्योंकि अधिकतर समय कार्यालय से नदारत रहते हैं आज भी मौके से देखा जाए तो अधिकारी नदारत है लोक सेवा गारंटी में शासन के द्वारा समय सीमा पर छोटे-मोटे प्रकरणों को निपटारा के लिए लोक सेवा गारंटी की स्थापना की गई है परंतु वह भी इन अधिकारियों के द्वारा उन प्रकरणों में विलंब कर कृषि को एवं आम जनमानस को परेशान किया जा रहा है प्रशासन से अनुरोध है तथा अनूपपुर जिला प्रशासन कि ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों को तत्काल यहां से हटाकर अन्यत्र भेजने की कार्यवाही त्वरित की जाए जिससे आम जनमानस को शासकीय योजनाओं का लाभ एवं शासन के द्वारा फौती नामांतरण बटनवारा द्वारा सीमांकन नक्शा तरमीन आदि प्रकरणों का त्वरित निदान किया जा सके