सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शिक्षक कला व साहित्य अकादमी(शिकसा) छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह 2024 का भव्य आयोजन साहू भवन सारंगढ़ में किया गया।मुख्य अतिथि उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक सारंगढ़,अध्यक्षता कौशलेंद्र पटेल प्रांताध्यक्ष शिकसा एवं विशिष्ट अतिथि एल पी पटेल जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़,लोकनाथ टांडेय जिलाध्यक्ष शिकसा,हेमंत साहू महासचिव,विनोद डडसेना उपप्रांताध्यक्ष शिकसा व कार्यक्रम संयोजक महेत्तर देवांगन की उपस्थिति में सुंदर लाल डडसेना मधुर सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला केंदूढार विकासखंड सरायपाली को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा एवं उल्लेखनीय योगदान हेतु उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2024 गुलदस्ता,स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।सुंदर लाल डडसेना मधुर अपने स्कूली बच्चों को अनवरत शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से अध्ययन-अध्यापन कार्य नवाचार द्वारा सृजित करते हैं।इनके शैक्षिक व सह-शैक्षिक क्रियाकलापों से बच्चे उत्साहित भाव से अपनी छुपी हुई प्रतिभाओं को उकेरते एवं आभाएं बिखरते रहते हैं।नित नये आयाम लेकर बच्चों में ऊर्जा भरने का कार्य सदैव करते रहते हैं।इनके सतत एवं अनवरत प्रयास से बच्चे प्रयास विद्यालय,राष्ट्रीय साधन सह छात्रवृति में चयनित हुए हैं।
यह पुरस्कार शिक्षा,कला,साहित्य,नवाचार,कबाड़ में जुगाड,स्वच्छता,पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण,सामुदायिक सहभागिता एवम सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदान किया गया।पूर्व में भी शैक्षिक उत्कृष्ट कार्य करने हेतु उन्हें कई शैक्षिक,सांस्कृतिक, सामाजिक,साहित्यक,अध्यात्मिक व प्रतिष्ठित गैर सरकारी अकादमी मंचों से सम्मानित व अलंकृत हो चुके हैं।
फोटो