बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
जनसंपर्क विभाग बीजापुर द्वारा 'विकसित भारत : मोदी जी की संकल्पना थीम पर आधारित छाया चित्र प्रदर्शनी कल 17 सितंबर 2024 को स्वामी आत्मानंद स्कूल के लगाई जा रही है। फोटो प्रदर्शनी में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जीवन की झांकी तथा उनके द्वारा कर्तव्यनिष्ठा के साथ देश के लिए किए जा रहे कार्यों एवं योगदान की झलक दिखाई देगी। छाया चित्र प्रदर्शनी में बचपन, पाठशाला, माँ से मिला संस्कार, देश भक्ति की शक्ति, किताबों के समंदर के गोताखोर, युवा नमो जीवन एक खोज, हिमालय की गोद में, पावरफुल सीएम, वीआईपी कल्चर को गुडबाय, मोदी 3.0, बाबासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि, 24 घंण्टे भी कम है बंदे में इतना दम है, आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब, संकटमोचक बने मोदी, जल शक्ति से जलक्रांति, एक पेड़ माँ के नाम, डिजिटल हुई पहचान डिजिटल से भुगतान डिजिटल से जीवन आसान, अंतरिक्ष शक्ति, संविधान के अग्रदूत सहित विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी। प्रदर्शनी के माध्यम से जनसंपर्क विभाग की पत्रिका जनमन का भी नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। गणमान्य नागरिक 11.00 बजे से उक्त प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकेंगे।
Related Posts
Add A Comment