राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
खंडूजी के मेले में उमड़े हजारों श्रद्धालु, पुलिस के कड़े पहरे के बीच लगे हर-हर महादेव के नारे.
सदियों की परंपरा आज भी कायम है। अरावली के गिरिमाला में श्री खंडूजी महादेव का मेला इस वर्ष भी परंपरा के अनुसार आयोजित हुआ, जिसमें अरावली और साबरकांठा जिले से हजारों की संख्या में श्रद्धालु उम्मेदपुर स्थित श्री खंडूजी महादेव के निवास पर पहुंचे शीश नमावी दर्शन किया और पशुधन के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की।
सुबह से ही उम्मेदपुर की सड़कों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु नजर आए, जिसके चलते श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए ग्रामीणों ने विशेष इंतजाम किए थे जिन्होंने उम्मेदपुर खंडूजी महादेव पहुंचकर पहले दूध और घी से बनी सुखड़ी और नारियल का भोग लगाकर महादेव से पशुओं की रक्षा की प्रार्थना की।
उम्मेदपुर खंडूजी महादेव पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए पुलिस, तंत्र एवं ग्रामीणों द्वारा सेवाएं प्रदान की गई।
मंदिर के इतिहास से लेकर अब तक सबसे ज्यादा संख्या में भक्त इस बार भगवान के दर्शन के लिए पहुंचे थे. इस वजह से 5 से 7 किलोमीटर लंबा भक्तों का समूह भी देखने को मिला.
हजारों श्रद्धालुओं ने सहज ही खंडूजी महादेव के चरणों में नतमस्तक होकर धन्य महसूस किया।पन्नालाल पटेल की पवन धारा से उतरे मानव मेहरामन को उम्मेदपुर धारा में उतारा गया, जिसके चलते पुलिस विभाग की ओर से भी कड़ी पुलिस व्यवस्था की गई। .