दुर्ग (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
ग्राम डुन्डेरा उतई में संचालक आयुष विभाग के निर्देशन व जिला आयुष अधिकारी के मार्गदर्शन में शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय के तत्वाधान में एक दिवसीय निःशुल्क वृद्धजन स्वास्थ्य एवं जन जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया इसमें स्वास्थ्य परीक्षण कराने कुल 107 मरीज पहुंचे जिनका स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही निःशुल्क रक्त एवं नेत्र जांच भी किया गया शिविर का उद्घाटन पार्षद विक्रम चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य, पार्षद रोहित धनकर की अध्यक्षता एवं डॉ मोनिका चावले के विशेष आतिथ्य में हुआ जिन्होंने आयुर्वेद के महत्व पर चर्चा की शिविर के आयोजक आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ नम्रता यादव ने शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डाला शिविर में डॉ प्रीति पाटले, डॉ भावना पाल एवं डॉ नम्रता यादव ने अपनी सेवाएँ प्रदान की वहीं नेत्र सहायक दीपलता कनेरिया नेत्र जांच के दौरान कुछ जरूरत के अनुसार मरीजों को निःशुल्क चश्मा भी प्रदान किया वहीं लैब टेक्नालाजिस्ट विपलव हालदार ने रक्त परीक्षण किया इस दौरान बीपी, शुगर, होमोग्लोबिन एवं मलेरिया जांच की गई साथ ही निःशुल्क दवाईयां भी वितरण की गई शिविर के दौरान रोमशंकर यादव , छंगालाल साहू ,फार्मासिस्ट किरण देशलहरे, संगीता कोठारी, आशिष सिंह, सचिन शर्मा , नितिन बैस, दादू यादव आदि का सहयोग रहा