बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
14 सितंबर 2024/ 12 सितंबर 2024 को डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी खाद्य जिला बीजापुर द्वारा विकासखंड बीजापुर अंतर्गत उचित मूल दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उचित मूल्य दुकान में साफ-सफाई वितरण पंजी स्टाक पंजी का संधारण नहीं पाया गया जिस पर डिप्टी कलेक्टर ने भारी नाराजगी व्यक्त करते हुए दो दिवस के भीतर उपरोक्त कार्रवाई पूर्ण कर सभी राशन कार्ड धारी को निशुल्क चांवल एवं निर्धारित दर पर शक्कर नमक गुड़ चना वितरण करने के निर्देश दिए गए
गवेल ने कहा कि सभी दुकान नियमित रूप से खुले होने चाहिए दुकान में साफ-सफाई होना सुनिश्चित करें वितरण पंजी स्टॉक पंजी संधारित करें दुकान निर्धारित तिथि एवं समय पर अनिवार्य रूप से खुले होना चाहिए किसी भी ग्राही को राशन नहीं मिलने की शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए
डिप्टी कलेक्टर गवेल ने बताया कि सभी सरपंच राशन वितरण की समुचित मॉनिटरिंग करें यदि किसी को राशन नहीं मिलता है तो वे जिला खाद्य कार्यालय में इसकी सूचना देने ताकि समय पर निराकरण किया जा सके
सभी दुकानदारों को समय पर डीडी राशि जमा करने हेतु निर्देशित किया गया एवं माह के प्रथम सप्ताह से राशन वितरण करना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया चांवल के साथ-साथ शक्कर नमक चना भी वितरण करने के निर्देश दिए गए।