महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद में यूथ रेड क्रॉस एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत निबंध लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । इस अवसर पर डॉक्टर श्वेतालना नागल यूथ रेडक्रास अधिकारी ने उपस्थित छात्राओं को बताया कि राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा समाज को जागरूक करने का बड़ा माध्यम है। दृष्टिहीन लोगों को दुनिया देखने का अवसर एकमात्र नेत्रदान से ही संभव है। भारत में जागरूकता की कमी और भ्रम के कारण नेत्रदान करने से लोग दूर रहते है। वहीं ऐसे भी लोग है जो नेत्रदान करना तो चाहते हैं, लेकिन उन्हें जानकारी नहीं होती है। राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा आमजन को जागरूक करने, भ्रम मिटाने का एक बड़ा माध्यम और नेत्रदान के प्रति लोगों को प्रेरित करता है। इस अवसर पर डॉक्टर सरस्वती वर्मा ने छात्रों को अपने परिवार एवं समाज में प्रत्येक घर तक इस संदेश को फैलाने की अपील की। रंगोली प्रतियोगिता में बीएससी द्वितीय वर्ष से लक्ष्मी चंद्राकर भूमिका साहू अंकित प्रधान ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया एमएससी तृतीय सेमेस्टर से सुशी प्रीति साहू एवं दिलेश्वर सिद्धार्थ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि बीकॉम प्रथम वर्ष से मीनू निषाद ममता साहू पायल सा होने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीएससी प्रथम वर्ष की कुमारी काव्य कुर्रे जबकि द्वितीय स्थान एमएससी प्रथम वर्ष से कु अंकित नेहरू एवं तृतीय स्थान कु केकती सिदार बीएसी प्रथम वर्ष प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में कुमारी बुशरा हयात अंसारी ने प्रथम स्थान, मेघा साहू बा प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान एवं डोली साहू बीएससी प्रथम वर्ष तृतीय स्थान प्राप्त किया।