बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
कलेक्टर सह अध्यक्ष भारतीय रेडक्रांस सोसायटी जिला संघ बीजापुर संबित मिश्रा के निर्देशन एंव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सह सचिव भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला संघ बीजापुर डॉ. बी.एल.पुजारी के मार्गदर्शन मे विभागीय रक्तदान के अवसर पर आज शिक्षा विभाग के सौजन्य से विकास खण्ड उसूर मे ‘रक्तदान, महादान के मंत्र के साथ भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला संघ बीजापुर एंव जिला चिकित्सालय बीजापुर एंव विकास खण्ड चिकित्सालय उसूर के सहयोग से एक दिवसीय रक्त जाँच, एंव रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | इस शिविर में विकास खण्ड एवं बीआरसी के समस्त स्टाफ, उसूर के सभी शिक्षक/ शिक्षिकाओ मे उक्त शिविर मे काफी उत्साह देखने को मिला | आज के शिविर मे कुल 120 शिक्षक एंव शिक्षिकाओ ने भाग लिया जिसने से 20 युनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस अवसर पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी संतोष गुप्ता,खण्ड स्त्रोत समन्व्यक वेंकट तोकल एंव समस्त स्टाफ तथा नरवेद सिंह भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला संगठक बीजापुर , संतोषी कावरे एंव ब्लड बैक से मुकेश पटेल एंव कैलाश एंव उसूर अस्पताल से दो सहायक मौजूद थे। उक्त शिविर मे खण्ड चिकित्सा अधिकारी (BMO) डाँ उमेश ठाकुर का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ जिसके चलते 20 यूनिट रक्त एकत्रित किया जा सका।उक्त शिविर में महिलाओ के प्रेरणा स्वरूप वसुंधरा सबिहा परवीन ने अपना पहला रक्तदान किया एंव पहला रक्तदान करते हुए काफी उत्साहित दिखाई दी