ट्रैक सीजी न्यूज रायपुर :-
सीमेंट के बड़े हुए दामों को लेकर कांग्रेस पार्टी आक्रामक रूप से प्रदर्शन करते आ रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में एकदिवसीय प्रदर्शन रखा गया। यह प्रदर्शन राजीव गांधी चौक में किया गया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की हाथों में विष्णु भोग सीमेंट और बीजेपी सीमेंट कमीशन खोरी की पहचान का स्लोगन लिखकर तख़्तिया हाथों में रखी थी।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह दर्शाया गया कि 310 रुपए की सीमेंट बोरी को आम आदमी नहीं उठा पा रहा था और अमीर आदमी उस सीमेंट के बोरे को आसानी से उठाता हुआ दिखाई दिया।
प्रदर्शन मे पहुँचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहां कि सीमेंट के बढे हुए दाम आम आदमी से जुड़े हुए हैं यह मुद्दा प्रदेश की गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार से सीधा जुड़ा हुआ है छत्तीसगढ़ में सीमेंट उत्पादन के लिए लाया जाने वाला कच्चा माल लाइमस्टोन कोयला बिजली छत्तीसगढ़ की है लेकिन छत्तीसगढ़ वासियों को ही सीमेंट महंगे दामों में खरीदना साय सरकार की भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी को दर्शाता है। विकास कार्यों में सीमेंट एक अहम घटक है सीमेंट के दाम में वृद्धि न केवल निजी बल्कि सरकारी प्रोजेक्ट में भी निर्माण लागत बढ़ जाएगी पुल पुलिया बाँध सीसी रोड भवन निर्माण के कार्य प्रभावित होंगे। रियल स्टेट सेक्टर में भी इसका नकारात्मक प्रभाव निश्चित है। हम सरकार से यह मांग करते हैं कि सीमेंट पर ₹50 प्रति बोरी की भारी भरकम मूल्य वृद्धि वापस ले और सीमेंट को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कमोडिटी की सूची में शामिल करें।
प्रदर्शन के अंत में कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौपा ज्ञापन में सीमेंट के बढे हुए दामों को वापस लेने की मांग की गई।
इस प्रदर्शन मे सत्यनारायण शर्मा धनेंद्र साहू मलकित सिंह गेंदू अमितेश शुक्ल राजेंद्र तिवारी छाया वर्मा उधोराम वर्मा कन्हैया अग्रवाल एजाज ढेबर प्रमोद दुबे नंदलाल देवांगन धनराज मधनी ज्ञानेश शर्मा पंकज शर्मा प्रमोद चौबे सूर्यमणि मिश्रा मदन तालेडा आकाश शर्मा शिव सिंह ठाकुर अशोक राज आहूजा प्रशांत ठेंगडी नवीन चंद्राकर माधव साहू अरूण जंघेल संजय सोनी दिनेश ठाकुर जी श्रीनिवास बंशी कन्नौजे मुन्ना मिश्रा माधव छूरा अनिल रायचूरा मोहसिन खान कोमल साहू दुर्गेश वर्मा सौरभ शर्मा
विद्याभूषण सोनवानी योगेन्द्र सोलंकी कमल धृतलहरे योगेश तिवारी सागर वाकडे गंगा यादव पदमा कहार मतलुब अली विष्णु राजपुत भूपंेद्र जलक्षत्री सरदार जीत सिंह बसंत साहू दामन साहू बुधराम धीवर संतोष पाल श्रवण निषाद संतराम नारंग चोवाराम वर्मा आदि उपस्थित थे।