सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को प्रेरित करने एवं पर्यावरण प्रदूषण जागरूकता की पहल के लिए संगम सेवा समिति संस्थापक प्रखर अग्रवाल सराईपाली द्वारा पर्यावरण मित्र थैले का वितरण किया गया,जिसका शुभारंभ महासमुंद ज़िले की लोकप्रिय सांसद दीदी रूपकुमारी चौधरी के द्वारा किया गया ,उक्त थैले में देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी का छाया चित्र एवं सदस्यता के लिए डायल नंबर भी अंकित है ,श्रीमती सांसद द्वारा सराईपाली के पतेरापाली में एवं ग्राम कुटेला में आम जनता को पर्यावरण मित्र थैले का वितरण कर सिंगल यूज़ पॉलेथिन का उपयोग कम करने का सांकेतिक संदेश दिया गया । उपरोक्त कार्यक्रम के संदर्भ में संगम के संस्थापक प्रखर अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि हमारी समिति द्वारा 20000 पर्यावरण मित्र थैले वितरण का लक्ष्य रखा गया है जिससे आम जनता को पर्यावरण प्रदूषण के प्रति जागरूक किया जा सके हमारी समिति के सदस्यों द्वारा आम जनता को सिंगल यूज़ पॉलेथिन का इस्तेमाल कम करने की सलाह दी जा रही है आज दिनांक 7 सितंबर को हमारे द्वारा सराईपाली सब्जी बाज़ार ,होटल ,ठेले में थैले का वितरण किया गया है यह कार्य एसे ही जनहित में जारी रहेगा।
फोटो