सेजेस पिरदा में स्वयंसेवी शिक्षकों का हुआ प्रशिक्षण
पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के जिला परियोजना अधिकारी श्री रेखराज शर्मा के निर्देशन एवं विकास खण्ड नोडल अधिकारी पिथौरा अरूण कुमार देवता के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी विद्यालय पिरदा में संकुल केन्द्र पिरदा, पिरदा ए, जबलपुर एवं बम्हनी संकुल केन्द्रों के 51 स्वयंसेवी शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में उल्लास केंद्रों में असाक्षरों को कैसे निपुण बनाएं और उन्हें बुनियादी साक्षरता से कैसे जोड़ें इस विषय पर कुशल प्रशिक्षक लोरीश कुमार एवं तुलसीराम पटेल ने वृहत् जानकारी प्रदान की। वरिष्ठ शिक्षक लोरीश कुमार ने बताया कि हमारे महासमुन्द जिले में केवल 16,114 असाक्षर हैं जिन्हें हमें साक्षर बनाकर पूरे महासमुन्द जिले को सम्पूर्ण साक्षर जिला बनाना है। उन्होंने कहा कि किसी एक व्यक्ति को अक्षर ज्ञान कराना पुण्य का काम है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी स्वयं सेवी शिक्षकों को 10 अंक बोनस प्रदान कर प्रोत्साहित कर रही है। तुलसी राम पटेल ने कहा कि स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी जानकारी भी सतत साक्षरता का हिस्सा है इसलिए हमारे स्वयंसेवी इस दिशा में भी असाक्षरों को जोड़ें।
प्रशिक्षण में सेजेस पिरदा के प्राचार्य तरूण पटेल, वरिष्ठ व्याख्याता महेश कुमार बरिहा, प्रधान पाठक अरूण प्रधान, समन्वयक किशोर कुमार पटेल एवं मुकेश पटेल सहित बनिता प्रधान (पूर्व प्रेरक बुरोडीह) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। समापन अवसर पर व्याख्याता महेश कुमार बरिहा ने सभी को अपील करते हुए कहा कि आगामी मार्च तक हम असाक्षरों को सिखाएं और उनके अनुभवों का लाभ भी उठाएं। प्रशिक्षण का संचालन समन्वयक किशोर कुमार पटेल ने किया।