पखांजूर । आज पखांजूर में परलकोट पत्रकार संघ के अध्यक्ष स्वतंत्र नामदेव एवं संघ के सभी सदस्यों ने विधायक विक्रम उसेंडी को ज्ञापन देकर पत्रकारों के मान सम्मान को छती पहुंचाने की योजना बनाने वाले विकृत मानसिकता रखने वाले अशिम पाल के विरुद्ध निष्पक्ष जांच की मांग की। कुछ दिनों पहले पखांजूर में एक नकली खाद से भरे या कहे की खाने वाले नमक को रंगो से सजाकर खाद रूपी सकल देने की कोशिश में कई अंतराजकिय कई बड़ी हस्तियां शामिल थे यह गिरोह पिछले दो वर्षो से पखांजुर क्षेत्र में क्रियाशील थे मामले की भनक मिलते ही पत्रकारों के अपने क्षेत्र के प्रति कर्तव्य निर्वाह के लिए इस मामले को उजागर किया गया जिससे इस प्रकार के दूसरे गिरोह के साथ संबंधित दुकानों द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए पत्रकारों के खिलाफ एक बनावटी कहानी रची गई जिससे पत्रकार रूपी किसानो के हित में सोचने वाले रास्ते से हट जाए ताकि किसी अन्य कम्पनी द्वारा इस क्षेत्र में इस प्रकार का सामान न बेचा जाए क्योंकी इस नकली खाद के कारोबार में कुछ बड़े दुकानदारों को किसी और के आने से अनेक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था जिससे उनके कमाई पर असर पड़ रहा था पत्रकार संघ के दो पत्रकारों पर कृषि आदान संघ के अध्यक्ष बताकर दो पत्रकारों के खिलाफ जबरन पचास हजार का चेक लेने की शिकायत की गई जबकि अशीम पाल द्वारा 15 अगस्त रक्षा बंधन और कावड़ यात्रा के नाम पर अपने आप को अध्यक्ष बताकर विज्ञापन पत्रकार को स्वयं बुलाकर प्रचार प्रसार करवाया गया। ऐसे में पत्रकारों के खिलाफ ऐसा गलत षडियंत्र पत्रकारों की प्रतिष्ठा सम्मान को ठेस पहुँचता है पत्रकारों के खिलाफ ऐसा गलत होने पर परलकोट पत्रकार संघ सड़क की लड़ाई लड़ने में विवश होगी ।
परलकोट पत्रकार संघ द्वारा विधायक को दो पत्रकारों पे लगाए गए आरोप के लिए सौपा गया ज्ञापन।
Related Posts
Add A Comment