ट्रैक सीजी न्यूज़ (मुंगेली)
पथरिया:- जिला मुंगेली,विकास खंड पथरिया से महज 5 किमी दूर ग्राम गोइन्द्री में जन्मे एक ऐसा शिक्षक जिसका माता-पिता निरक्षर है और ईटा भट्ठा में मजदूरी करने जाते थे, जिसका जन्म 7 नवंबर 1986 को हुआ,जिसका बचपन बहुत ही गरीबी में गुजरा लेकिन फिर भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपने दृढ़ इच्छाशक्ति व लगन से पढ़ाई को अपना औजार बनाकर अनवरत अपनी पढ़ाई जारी रखा और सभी कक्षाओं में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर अपने माता-पिता,अपने गांव व स्कूल का नाम रोशन किया।जो अपने माता-पिता,सन्त बाबा गुरु घासीदास जी व बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर केआर्शीवाद से 2006 में शिक्षक जैसे बहुत ही सम्मानित पद को प्राप्त कर शासकीय प्राथमिक शाला गोइन्द्रा,संकुल पथरिया,विकास खंड पथरिया में जुलाई 2006 में जॉइनिंग किया और जिस गरीबी को उन्होंने इतना करीब से देखा था वैसा स्थिति कभी किसी भी बच्चा को न मिले सोचकर उन्होंने अपने जोश,जुनून,लगन,अपने दृढ़ इच्छाशक्ति व बच्चों के प्रति लगाव और वहां के बच्चों में अमूलचूल परिवर्तन लाने के उद्देश्य से बहुत ही संघर्ष करते हुये वहां के बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अनेकों कार्य किए हैं।
जिनमें से कुछ प्रमुख कार्य है प्राथमिक स्तर के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की बच्चों को अतिरिक्त क्लास लेकर विशेष तैयारी करा कर उन्हें एक अच्छे स्कूल में पढ़ने का अवसर प्रदान किया है अभी तक कुल 18 बच्चों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा,जवाहर उत्कर्ष परीक्षा, आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय जैसे परीक्षा में अपना परचम फहरा चुके हैं साथ-साथ विद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए इनके द्वारा सामुदायिक सहभागिता के सहयोग से सभी बच्चों को टाई-बेल्ट,ठंड के दिनों में स्वेटर,बच्चों के लिए कॉपी,पेन, पेंसिल उपलब्ध कराना,व इनके द्वारा बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य विद्यार्थी कल्याण कोष का गठन कर समुदाय को विद्यालय में दान करने हेतु प्रेरित किया गया है व उस दान के रुपयों से जरूरतमंद बच्चों को कॉपी,पेन, पेंसिल,पानी बॉटल आदि उपलब्ध कराया जाता है। इनके साथ-साथ बच्चों के शारीरिक विकास एवं सर्वांगीण विकास हेतु समय-समय पर विभिन्न खेलों का आयोजन भी विद्यालय स्तर पर और चित्रकला प्रतियोगिता,रंगोली प्रतियोगिता,राखी बनाओ प्रतियोगिता,फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता,सुलेख प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता इत्यादि प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जाता है।इसके अतिरिक्त कई सामाजिक कार्यों में भी इसका सहभागिता रहता है।इनके कार्यों से प्रेरित होकर आसपास के और विभिन्न शिक्षक गण भी बहुत अच्छे कार्य अपने विद्यालयों में कर रहे हैं।साथ ही इन्हें जिला मुंगेली से राज्य अलंकरण शिक्षादूत पुरस्कार 2019 से सम्मानित,अनुविभागीय अधिकारी द्वारा नवोदय परीक्षा की विशेष तैयारी हेतु सम्मानित,शाला विकास समिति द्वारा सम्मानित,डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान से सम्मानित,कोरोना वॉरियर्स सम्मान जैसे और अन्य विभिन्न सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। इनके विभिन्न कार्यों को प्रोत्साहित करने हेतु इन्हें छत्तीसगढ़ राज्य की शिक्षा के क्षेत्र में सबसे उत्कृष्ट कार्य करने हेतु 5 सितंबर 2024 शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर राज भवन के दरबार हाल में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका जी व छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के हाथों राज्यपाल पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है।शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों व सम्मान से पुरे मुंगेली जिला ही नहीं अपितु पूरे छत्तीसगढ़ गौरवान्वित महसूस कर रहा है।अभी वर्तमान में उसी विद्यालय में पद्दोन्नत होकर अक्टूबर 2022 से प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत हैं।अपने इस उपलब्धि के श्रेय उन्होंनेअपने माता-पिता व अपने धर्म पत्नी,जिला शिक्षा अधिकारी,विकास खंड शिक्षा अधिकारी,संकुल समन्वयक,प्रधान पाठक व अपने विद्यालय के सहकर्मी शिक्षक,सभी पालकगण व बच्चे को दिया जिनका आशीर्वाद,मार्गदर्शन,सहयोग व स्नेह हमेशा मिला।