बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ जरखान
बीजापुर जिले के अतंर्गत जनपद पंचायत भैरमगढ़ में एक लेखपाल की सेवानिवृत होने के बाद भी नियम विरुद्ध एक्सटेंशन देकर वेतन दिए जाने और शासकीय राशि के दुरूपयोग का आरोप भाजपा भैरमगढ़ के मंडल अध्यक्ष चिन्नाराम तेलाम ने भैरमगढ़ के सीईओ पर लगाया है प्रेस को जारी अपने वक्तव्य में भैरमगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष चिन्नाराम तेलाम ने कहा कि जनपद पंचायत में पदस्थ रहे लेखपाल डी पी सेन 30 जून 2022 को सेवानिवृत्त हो चुके है लेकिन जिला पंचायत सीईओ के द्वारा 01 सितम्बर 2022 को सेवा वृद्धि की अनुशंसा दी गई किन्तु सेवा निवृत्ति के बाद दो माह अर्थात जुलाई 2022 एवं अगस्त 2022 का वेतन सीईओ जनपद पंचायत भैरमगढ़ के द्वारा भुगतान किया गया है सेवा वृद्धि के बजये संविदा नियुक्ति की गई है तो वह भी नियम विरुद्ध है चिन्नाराम तेलाम ने कहा है कि सेवा विवृप्त बाद संविदा नियुक्ति उनकी की जाती है जिनके अनुभव का लाभ शासन प्रशासन को मिले जैसे आईएएस आईपीएस डॉक्टर इंजीनियर आदि लेखपाल जैसे पद पर सेवानिवृत्ति कर्मचारी की अनुशंसा कई तरह के संदेहों को जन्म देता है यही नहीं ये शिक्षित युवा बेरोजगार का हक छीने जाने के समान है चिन्नाराम तेलाम ने कहा है कि कार्यालय में पर्याप्त लिपिक होने के बावजूद भी डी पी सेन को पूरे दो वर्ष तक जनपद पंचायत भैरमगढ़ का वित्तीय प्रभार सौपना कहीं न कहीं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना प्रदर्शित होता है