महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के राजनीति विज्ञान विभाग में आज दिनांक 5 सितंबर 2024 को शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विभागाध्यक्ष डॉक्टर मालती तिवारी , श्री केसर चंद्र बनपाल सहायक प्राध्यापक, श्री विजय कुमार मिर्चें के उपस्थित में मनाया गया। सर्वप्रथम डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन प्रदान करते हुए डॉक्टर मालती तिवारी जी द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन पर बताते हुए गुरु और शिष्य के संबंध पर प्रकाश डालते हुए की अंधकार मय जीवन को गुरु स्वयं दीपक के समान जलकर प्रकाशित करता है।
गुरु की कृपा से जीवन में प्रत्येक वैभव को प्राप्त किया जा सकता है। एक सजग छात्र के रूप में हमें निरंतर सीखने पर ध्यान देना चाहिए। श्री केसर चंद्र बनपाल ने इस अवसर पर सावित्रीबाई फुले व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को याद करते हुए उन्होंने बताया की छात्र के लिए प्रथम पाठशाला परिवार होता है ,उसके पश्चात समाज से भी हम बहुत कुछ सीखते हैं। शैक्षणिक संस्थान हमें शिक्षक गतिविधियों के माध्यम से समाज से जोड़ने का काम करता है। श्री विजय कुमार मिर्चें ने गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु बिन शिष्य और शिष्य बिन गुरु महत्वहीन होता है। समाज में स्थित परिवर्तन लाने के लिए दोनों का होना आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन गोपी सिन्हा द्वारा किया गया। इस अवसर पर तृतीय सेमेस्टर से जानू परवीन, पूनम पटेल, टिकेश्वरी ध्रुव, मोनिका सोनवानी ,मनीषा गायकवाड ,नेहा , योगेश्वरी , दुर्गा , हिना , हेमकुमारी , ममता एवं प्रथम सेमेस्टर से मनोहर सोनवानी मायावती ठाकुर , आरती, संगीता , सुनील , दीपक सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे ।
फोटो