अनूपपुर 3 सितम्बर 2024
शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की समस्याओं का निराकरण अधिकारियों द्वारा किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में समस्याओं के आवेदन लेकर आए विभिन्न नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में 96 आवेदक अपनी समस्याएं लेकर आये। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय, एसडीओ (वन) श्री अरिहंत कोचर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।
जनसुनवाई में अनूपपुर तहसील के सकरा ग्राम के रामजी पटेल ने नक्शा तरमीम में सुधार किए जाने, अनूपपुर तहसील के परसवार ग्राम पंचायत के छोटेलाल सिंह ने खेत में पानी भर जाने के कारण फसल नुकसान होने पर आर्थिक सहायता राशि दिलाए जाने, तहसील कोतमा के जमुना कालरी के विजेन्द्र लालपुरी ने दिव्यांग बहन का डिजिटल दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाए जाने, जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत चोलना की विमला बाई ओट्टी ने पट्टे की भूमि पर दबंग द्वारा अतिक्रमण किए जाने, तहसील अनूपपुर के ग्राम सेंदुरी के अजय सिंह राठौर ने आईटीआई जैतहरी से टी.सी. एवं प्रवेश शुल्क वापस दिलाए जाने, जिले के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल पोंड़ी-चोंड़ी के छात्र दिनेश सिंह कँवर तथा हेमन्त पनिका ने छात्रवृत्ति दिलाए जाने, तहसील अनूपपुर के ग्राम ताराडांड़ के रामलाल सिंह गोंड़ ने वनाधिकार के तहत पट्टे की भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने के संबंध में आवेदन दिए।