बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
माओवादी विरोधी अभियान के दौरान प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री के साथ 07 सक्रिय माओवादी गिरफ्तार
डीआरजी बीजापुर,थाना गंगालूर एवं कोबरा 202 की संयुक्त कार्यवाही
थाना तर्रेम एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही में विस्फोटक के साथ 06 सक्रिय माओवादी गिरफ्तार
- थाना तर्रेम क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 17/07/2024 को मण्डीमरका और रेंगमपारा के बीच IED विस्फोट की घटना में शामिल थे
जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 01/09/2024 को डीआरजी बीजापुर, थाना गंगालूर एवं कोबरा 202 की संयुक्त पार्टी थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पालनार, गंगालूर पोटामपारा की ओर एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी ।
अभियान के दौरान संयुक्त पार्टी द्वारा गंगालूर पोटामपारा के जंगल से लुकते छिपते भागने की कोशिश करते हुए 07 संदिग्ध को पकड़ा गया । जिनसे पूछताछ एवं तस्दीक करने पर अपना नाम
- सुक्कू पदम ऊर्फ गोर्रा (सावनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य) पिता पाण्डू पदम उम्र 58 वर्ष जाति मुरिया निवासी सावनार पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर
- लच्छू माड़वी ऊर्फ पेददा (सावनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य) पिता सोमलू माड़वी उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी सावनार पटेलपारा थाना गंगालूर
- रघु कुरसम (सावनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य)पिता सुक्कू कुरसम उम्र 33 वर्ष जाति मुरिया निवासी सावनार पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर
- नारायण कुरसम ऊर्फ नरैया ऊर्फ मोदी (सावनार आरपीसी जनताना सरकार सदस्य) पिता डोग्गा कुरसम उम्र 52 वर्ष जाति मुरिया निवासी सावनार पटेलपारा थाना गंगलूर
- पायकू कोरसा (सावनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य) पिता मंगू कोरसा उम्र 33 वर्ष जाति मुरिया निवासी सावनार पटेलपारा थाना गंगालूर
- गडडू पूनेम(सावनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य) पिता मंगू पूनेम उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी सावनार पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर
- मंगू पूनेम(बुरजी भूमकाल मिलिशिया सदस्य) पिता आयतू पूनेम उम्र 43 वर्ष जाति मुरिया निवासी बुरजी गायतापारा थाना गंगालूर
पकड़े गये माओवादियों के पास रखे थैला एवं बैग की तलाशी में इनके कब्जे से प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री बरामद किया गया। पकड़े गये माओवादियों की क्षेत्र में शासन विरोधी पाम्लेट फेंकने,चस्पा करने एवं बैनर बांधने की योजना थी।
पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना गंगालूर में छ.ग. विशेष जन सुरक्षा अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओ में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय दंतेवाड़ा में पेश किया गया है ।
--00—
थाना तर्रेम एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही में विस्फोटक के साथ 06 सक्रिय माओवादियों को पकड़ने में सुरक्षा बलो को सफलता मिली है।
- मिड़गम सोना (सीएनएम सदस्य) पिता बुदरू उम्र 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी डोटडीपारा गोटपल्ली थाना गंगालूर
- उडम छोटू (मिलिशिया सदस्य) पिता पोदिया उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी डोडडीपारा गोटपल्ली थाना गंगालूर
- डोडी अर्जुन(मिलिशिया प्लाटून सदस्य) पिता धुर्वा डोडी उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी डोडीपारा गोटपल्ली थाना गंगालूर
- डोडी जोगा(मिलिशिया सदस्य) पिता दुला डोडी उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी डोडीपारा गोटपल्ली थाना गंगालूर
- ओयाम हड़मा (संघम सदस्य) पिता पाण्डू ओयाम उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी डोडीपारा गोटपल्ली थाना गंगालूर
- आयतु ओयाम ऊर्फ बडडे (संघम सदस्य) पिता मंगलू ओयाम उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी स्कूलपारा गोटपल्ली थाना गंगालूर जिला बीजापुर
पकड़े गये माओवादियों के कब्जे से तीर-धनुष, कोर्डेक्स वायर, बैटरी, स्पाईक, इलेक्ट्रीक वायर, डेटोनेटर आदि बरामद किया गया ।
पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना तर्रेम में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय मुख्य न्यायालय दंतेवाड़ा में पेश किया गया है।