शैक्षणिक संस्थान भी होंगे तम्बाकू मुक्त
बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
छत्तीसगढ़ राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राज्य में निरंतर तम्बाकू नियंत्रण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी आर पुजारी के निर्देश पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा ब्लूमबर्ग परियोजना छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में 29 अगस्त को जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत के सभा कक्ष में किया गया। इस प्रशिक्षण में स्वास्थ्य विभाग के साथ – साथ समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, पुलिस विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग, आबकारी, परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित हुये।
कार्यक्रम के प्रारंभ में समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक कमलेश कुमार पटेल ने जिले में चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के बारे विस्तार से बताते हुए जिले में नशा मुक्ति की दिशा में भारतमाता वाहिनी के सदस्यों द्वारा की जा रही गतिविधियों को बताया।
तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ मनोज लंबाड़ी द्वारा मानव शरीर में तम्बाकू के हानिकारक प्रभावों सहित तम्बाकू नशा मुक्ति केंद्र की सेवाओं की जानकारी दी गई। साथ ही कार्यक्रम अंतर्गत जिले में संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया।
संभागीय सलाहकार प्रकाश श्रीवास्तव ने तम्बाकू नियंत्रण के विभिन्न विभागों की भूमिका बारे में बाताया साथ ही तम्बाकू नियंत्रण की नीतियों एवं कानूनों की जानकारी दी गयी। एवं धुम्रपान मुक्त पंचायत की दिशा निर्देशों को विस्तार से बताया। साथ ही तंबाकू नियंत्रण हेतु सभी विभागों के माध्यम से अभियान चला कर जिले को धुम्रपान मुक्त किये जाने की पहल करने की बात कही गई। टोल फ्री नम्बर 104 सहित 1800-11-2356 का आवश्यकता होने पर उपयोग करने की अपील की गई। तंबाकु मुक्त शैक्षणिक संस्थान की भारत सरकार की गाईड लाईन के अनुरुप जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं को तंबाकु मुक्त शैक्षणिक संस्थान घोषित किये जाने हेतु सुझाव दिया गया।
इस कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी राहुल कौशिक ने एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान की जानकारी दी गई तथा जिले में इस अभियान के माध्यम से बच्चो को नशे से दूर करने के लिए अंतर्विभागीय समन्वय से गतिविधियों के आयोजन की बात कही है। शिक्षा विभाग के जिला नोडल अधिकारी नरवेद सिंह ने आगामी समय में जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं को तम्बाकू मुक्त घोषित करने के लिए प्रयास किए जाने की बात कही।