विशेष संवाददाता:-अखिलेश द्विवेदी
रायपुर:- तीज-पोरा तिहार और महतारी वंदन की राशि अब राज्य में राजनीतिक मुद्दा बन गई है। मौजूदा सीएम विष्णुदेव साय और पूर्व सीएम भूपेश बघेल आमने-सामने आ गए हैं। सरकार कह रही है कि त्योहार से ठीक पहले महतारी वंदन की राशि देकर वो तोहफा दे रही है। भूपेश बघेल ने कहा कि योजना की राशि उपहार कैसे होगी।
2 तारिक मुख्यमंत्री निवास में तीजा-पोरा तिहार
2 तारिक मुख्यमंत्री निवास में तीजा-पोरा तिहार मनाने के लिए खास आयोजन किया जाएगा। इसी कार्यक्रम में 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन की 7वीं किश्त की एक-एक हजार रुपए राशि जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने बताया कि, तीजा का त्योहार वैसे तो 6 सितंबर को है, लेकिन हम पहले ही महिलाओं को राशि जारी कर देंगे।
पूर्व सीएम बघेल बोले- पैसा तोहफा कैसे हो गया
पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा कि ये उपहार कहां से हो गया। अब अगले महीने जब योजना की राशि देंगे तो उसे किस चीज का उपहार बताएंगे। योजना के तहत तो हर महीने राशि देना है, तो ये उपहार कैसे हुआ। अगर योजना की राशि के अतिरिक्त कुछ दे रहे हैं, तब तो उपहार कहलाएगा ना।
मुख्यमंत्री निवास में तीजा-पोरा कार्यक्रम के आयोजन को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि हमने प्रारंभ किया था। इस साल भी हम कार्यक्रम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जी अपने निवास में कार्यक्रम रख रहे हैं तो अच्छी बात है, लेकिन एक बात है विभाग के द्वारा बड़ा कार्यक्रम होता था। हजारों के तादाद में पूरे प्रदेशों से महिलाएं आती थीं।बघेल ने कहा कि उस तरह का कार्यक्रम इस सरकार के द्वारा नहीं किया जा रहा है। सरकारी तौर पर जो आयोजन होते थे, वह नहीं हो रहे हैं।