खुशियों की दास्ताँ
गरीब कल्याण की योजना का लाभ पाकर गुड्डी बैगा के परिवार को मिला आधार
अनूपपुर 31 अगस्त 2024/ जिले के जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत बैहार की गुड्डी बैगा पति अधराज बैगा पीएम जन-मन के तहत प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ पाकर खुशियों से सराबोर है। क्योंकि गुड्डी बैगा कभी सपने में भी नही सोच सकती थी कि एक दिन उसका अपना पक्का मकान होगा। लेकिन केन्द्र और राज्य सरकार के जनहितैषी कार्यों के परिणिति के स्वरूप उनका यह सपना प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से सच में परिवर्तित हो गया है। गुड्डी बैगा ने बताया कि वह किसी तरह अपनी आजीविका का संचालन मजदूरी करके कर पाती थी। उन्होंने बताया कि दो पुत्रियों तथा एक पुत्र के लालन-पालन में ही मजदूरी से अर्जित धन का व्यय हो जाता है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा उन्हें बैगा आहार अनुदान योजना का भी लाभ दिया जा रहा है, योजना से प्राप्त राशि से बच्चों के भरण पोषण तथा शिक्षा-दीक्षा में व्यय करती हैं। उन्होंने बताया कि उनकी परिस्थिति ऐसी थी कि वह अपने खपरैल मकान की मरम्मत भी नही करा सकती थीं। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में पीएम जन-मन आवास योजना के तहत जब उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति की जानकारी मिली, तो वह व उनका परिवार खुशियों से झूम उठा। उन्होंने कहा कि अब उनका परिवार पक्के मकान में रहता है, जिससे रहन-सहन का स्तर भी ऊंचा हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि मुझे तथा मुझ जैसे अनेक निर्धन महिलाओं को सम्मान देने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है, जिससे समाज की दशा और दिशा में परिवर्तन परिलक्षित होता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मुझे योजना के माध्यम से शौचालय, राशन, पेंशन आदि देकर जीवन को सुलभ बनाया है। उन्होंने शासकीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिले के कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली एवं जिपं. सीईओ श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा के प्रति भी आभार ज्ञापित किया है।