बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
कलेक्टर के निर्देशानुसार सेंट थॉमस स्कूल बीजापुर में नशामुक्त भारत NMBA एवं रोड सेफ्टी हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने नशा के बारे में जाना सुना तथा नशा से होने वाले बीमारी के बारे में जाना नशा से हम कैसे बच सकते हैं, नशा पुर्नवास केन्द्र राज्य में कौन-कौन से जिले में स्थापित है। इसके बारे में जाने नशा नाश का जड़ है। अधिकांश अपराध नशे के कारण घटित होता है तथा छोटे-छोटे बच्चे भी नशा के दौरान अपराधिक घटना कर जाता है। इसके बचाव कैसे करें पढ़ाई में ध्यान देने खाली समय में गीत संगीत व अन्य आऊटडोर इंनडोर खेल के माध्यम से अपने लक्ष्यों को पूर्ति करें। प्रधानमंत्री की परिकल्पना है कि नशामुक्त भारत अभियान के परिकल्पना को साकार करने हेतु युवा पीढ़ी को आगे आने की आवश्यकता हैं इसके बारे में विस्तृत जानकारी कमलेश कुमार पटेल उप संचालक समाज कल्याण द्वारा दिया गया।रोड सेफ्टी के बारे में विस्तृत जानकारी अवध राव सिन्हा याता यात पुलिस द्वारा दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि कैसे यातायात का पालन कर रोड दुर्घटना से अपने आप एवं दूसरे के जिंदगी को बचा सकते हैं।उप निरीक्षक पूनम शर्मा द्वारा सभी बच्चों को कैसे हम गुडटच-बेडटच को आभास कर सकते हैं यदि इन प्रकार के आभास होने पर अपने गुरुजनों एवं माता-पिता को बताने के लिए समझाइस दी गई।रीत भारद्वाज महिला बाल विकास द्वारा चाइल्ड लाइन टोल फ्री नम्बर के प्रचार-प्रसार पर विस्तृत जानकारी प्रदाय किया गया।उक्त कार्यक्रम में सेंट थॉमस स्कूल के मैनेजर सेबानशन (फादर) प्राचार्य अन्य शिक्षकगण, समाज कल्याण के उपसंचालक कमलेश कुमार पटेल उप निरीक्षक पूनम शर्मा यातायात पुलिस अवध सिन्हा, रीना भारद्वाज महिला बाल विकास के उपस्थित में सम्पन्न हुआ अंत में संकल्प एवं शपथ दिलाया गया।