सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
सरायपाली में संगम सेवा समिति इन दिनों शहर के प्रत्येक वार्डों में जन सहायता शिविर लगाकर केंद्र के नरेंद्र मोदी की सरकर व राज्य के विष्णु देव साय की सरकार की दुरगामी सोच को साकार करने, युवाओं को आगे लाने, पात्र हितग्राहियों को केंद्र व राज्य शासन की योजना का लाभ दिलवाने आवेदन लेकर संबंधित विभाग में जमा कर रही है,जिससे हर वर्ग कि महिलाएं,पुरुष पात्र हितग्राहियों को शासन की योजना का लाभ मिलेगा और सही जानकारी के अभाव में जो योजना से वंचित हो रहे थे, जिसे शिविर लगाकर संगम सेवा समिति ने आम नागरिकों की समस्या को सरल बना दिया है।
संगम सेवा समिति के संस्थापक भाजपा के युवा कार्यकर्ता प्रखर अग्रवाल ने बताया कि यह समिति आम जनता की समस्याओं का हर संभव,हर क्षेत्र में मदद करने के लिए बनाई गई है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मन की बात कार्यक्रम के तहत एक पेड़ मां के नाम पौधा लगाने का अपील किया गया था, केंद्र सरकार के द्वारा पौधारोपण को बढ़ावा देने पौधारोपण के लिए किए गए अपील को प्रखर अग्रवाल एवं उनके समिति के द्वारा प्रत्येक वार्ड में प्रत्येक घरों में 15 वार्ड में 15000 पौधा वितरण व रोपण कर केंद्र की मोदी सरकार की मंशा को साकार किया है। इसी तरह प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए निकाली गई महत्वपूर्ण योजना महतारी वंदन योजना का लाभ लेने से वंचित महिलाओं को योजना का लाभ दिलाने शहर के प्रत्येक वार्डों में जन सहायता शिविर लगाकर आवेदन लिया जा रहा है,जिसे जैसे ही महतारी वंदन योजना के लिए द्वितीय चरण के तहत फॉर्म भरने की पुन:शुरुआत होगी, तो समिति के द्वारा शहर के सभी वार्डों के आंगनबाड़ी केद्रों में आवेदन जमा की जाएगी जिससे महिलाओं को दूसरे चरण के तहत फार्म भरने के बाद लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इसी तरह आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, जिसके तहत 5 लाख तक राज्य सरकार के द्वारा निशुल्क में इलाज किया जाता है का लाभ दिलवाने शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड भी बनवाया जा रहा है। अब तक समिति के माध्यम से 466 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जा चुका है। केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना का लाभ दिलवाने सभी गैस कार्डधारी को ईकेवाईसी करवाया जा रहा है, जिससे उन्हें उज्वाला योजना के गैस कार्ड धारी महिला हितग्राही को प्रत्येक माह रिफलिंग करवाने पर 367 रुपए शासन से सब्सिडी मिलती है। समिति के माध्यम से 225 गैस कार्डधारी हितग्राहियों का ईकेवाईसी करवाया जा चुका है।
गर्मी में पेयजल की समस्या दुर करने में समिति का रहा अहम भूमिका
भीषण गर्मी में जहां लोगों को पेय जल नसीब नहीं हो रहा था कई मोहल्लों में पानी के लिए हाहाकर मचा था,शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की विकराल समस्या उत्पन्न हो गई थी ऐसे समय में संगम सेवा समिति शहर व ग्रामीण लोगों के लिए मसीहा बनकर पानी उपलब्ध करवाया। शहर के कई स्थानों पर थर्माकोल का बाक्स रखकर उसमें पानी पाउच व बर्फ के सिल्ली रख कर लोगों को ठंडा पेय जल उपलब्ध करवाया। इसके अलावा कई मोहल्लों में पानी टैंकर भेज कर मोहल्ले वासियों का प्याज बुझाई और गंभीर पेयजल की समस्या से निजात दिलवाई।
ग्रामीण अंचल के भजन कीर्तन व कार्यक्रमों में उपस्थिति दर्ज कराकर जीता लोगों का मन
संगम सेवा समिति के संस्थापक प्रखर अग्रवाल जो कल तक केवल शहर वासी ही जानते थे लेकिन इस वर्ष ग्रामीण अंचलों में हुए कीर्तन,भजन,रामायण,महाभारत, किक्रेट प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों में आवशयक रूप से इन्हें आमंत्रित किया जाता था और प्रखर ने सभी कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर लोगों का मन जीता और धीरे-धीरे अब शहर के अलावा ग्रामीण अंचलों के भी लोगों की समस्याओं का निराकरण के लिए वे हमेशा खड़े रहने वाले शख्स में शामिल हो गए हैं। कई ग्रामीणों की समस्याओं को उन्होंने तत्काल मोबाइल के माध्यम से संबंधित विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों को फोन लगाकर सुलह करवाया है। कई लोगों को न्याय दिलवाया गया है जिससे अब शहर के अलावा ग्रामीण अंचल के गरीब लोगों के लिए मसीहा भी साबित हो चूके हैं।
गरीबी के चलते जिन्होने अपने पूर्वजों का नहीं कर पाया अस्थि विसर्जन,उन्हें नि:शुल्क भेजा प्रयागराज
विधानसभा में कई ऐसे गरीब परिवार हैं जो आर्थिक तंगी के कारण अपने परिजन के मृत्यु होने के पश्चात उनके अस्थि को अभी तक विसर्जन नहीं कर पाए थे उनके लिए वे स्वयं के पैसे से सरायपाली से प्रयागराज वाहन चलाकर उनका नि:शुल्क अस्थि विसर्जन करवाने में भी अग्रणी भूमिका निभाएं है।
व्यापरियों के पास चिल्लर की समस्या को किया गया दुर
एक समय ऐसे था की किराना दुकान, सब्जी दुकान,पान दुकान,चाय दुकान में चिल्लर का चलन पूर्ण रूप से बंद हो गया था, जिससे दुकानदार उन्हें पैसे के बदले सामान थमा देते थे और कई बड़े दुकानों में चिल्लर की दिक्कत थी, व्यापारियों में जन जागरूकता लाकर प्रत्येक व्यापारियों के दुकान में दो,5,10,20 के सिक्के लेने जागरूक किया गया तो अब चिल्लर की समस्या दुर हो गई है। और अब लोगों को चिल्लर के लिए ना तो भटकाना पड़ता है और ना ही चिल्लर लेने में कोई अनाकानी करते हैं।
फोटो