सिरपुर में विकास और पर्यटन की वृहद संभावनाओं पर अवगत कराते विकास को गति देने सहयोग का आग्रह किया
रायपुर (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
महामहिम राज्यपाल रमेन डेका के सिरपुर यात्रा पहुंचने पर सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेंद्र कुमार राव ने उनका आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने महामहिम राज्यपाल महोदय को सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा कराये गये सम्पूर्ण सर्वेक्षणों की रिपोर्ट, हिंदी अंग्रेजी भाषा में तैयार काफ़ी टेबल बुक, बांसकूड़ा के कलाकारों द्वारा निर्मित बांस शिल्प कलकृतियाँ सौंपी।राज्यपाल ने सिरपुर से प्रभावित होकर
पुनः दोबारा सिरपुर आने की इच्छा जताई । राज्यपाल महोदय ने सीईओ द्वारा दी गई जानकारी अनुरूप यूनेस्को नामांकन के संबंध में मुख्यमंत्री एवं प्रधान मंत्री से भी बात करने का आश्वासन दिया ताकि विश्व स्तर पर सिरपुर की एक अलग पहचान बन सके l मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने
जिलाधीश महासमुंद और पर्यटन विभाग के अधिकारियों से भी सिरपुर में पर्यटन विकास के कार्य तेजी से कराने का आग्रह भी किया l महामहिम राज्यपाल महोदय के आगमन पर
लक्ष्मण मंदिर में अधीक्षण पुरातत्व विद ऍम सोयन ने भी स्वागत किया, वन विभाग ने प्रधानमन्त्री के आव्हान पर देश भर चलाई जा रही एक पेड़ मां के नाम के तहत महामहिम के हाथों पौध रोपण भी करवाया l
राज्यपाल के आगमन पर तिवर देव विहार में भी राज्य पुरातत्व के प्रभात सिंह ने उनका स्वागत किया और राज्यपाल महोदय को अवलोकन करवाया l
कार्यक्रम में जिला प्रशासन और विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।