महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया इस उपलक्ष में विभिन्न प्रतियोगिताओं को महाविद्यालय में किया गया जिसमें विभिन्न खेल विधा -,100 मी ,200 मी दौड़, , कुर्सी दौड़ ,जलेबी दौड़ , साथ ही छत्तीसगढ़ परिचल में खेले जाने वाली फुकड़ी, टीटांगी का आयोजन किया गया l जिसमें निम्न छात्राएं विजेता रही कुर्सी दौड़ प्रथम डीगेश्वरी साहू बीएससी प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय मेघा साहू बीए प्रथम सेमेस्टर, तृतीय -मोगरा निषाद बी. ए.प्रथम सेमेस्टर एवं फुगड़ी मे प्रथम डीगेश्वरी साहू बीएससी प्रथम सेमेस्टर , द्वितीय मेघा साहू बीए प्रथम सेमेस्टर, तृतीय लीला लहरे बी. ए. प्रथम सेमेस्टर जलेबी दौड़ प्रथम- लीला लहरे, एवं कुंती साहू बीकॉम प्रथम सेमेस्टर द्वितीय -केकती बीएससी एवं यामिनी बीएससी प्रथम सेमेस्टर ,200 मीटर दौड़ प्रथम – डीगेश्वरी साहू बी. ए.प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय – मेघा साहू बीए प्रथम सेमेस्टर तृतीय- सरोजिनी बीएससी प्रथम सेमेस्टर तथा 100 मीटर दौड़ प्रथम -राधिका निषाद बीए प्रथम सेमेस्टर ,द्वितीय – डिंपल ध्रुव बीएससी प्रथम सेमेस्टर ,तृतीय -इशा ध्रुव बीकॉम प्रथम सेमेस्टर वर्चस्व-दिखाते हुए विजयी रहे l
महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ. शीलभद्र कुमार द्वारा दिवस विशेष पर मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए छात्राओं को खेल के महत्व के बारे में बताया और मानसिक और शारीरिक तंदुरुस्ती के लिए हमेशा खेल से जुड़े रहने खेल एवं व्यायाम को अपने जीवन शैली में रखते हुए स्वस्थ रहने के साथ ही खेल के क्षेत्र में विभिन्न करियर ऑप्शन के बारे में जानकारी दी और छात्राओं की उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सम्मिलित रहे l डॉ.सरस्वती वर्मा, श्री ओम प्रकाश पटेल ,डॉ. मनोज शर्मा ,डॉ.श्वेतलाना नागल , श्री अजय कुमार श्रीवास्तव ,श्री वि . के साहू ,सुश्री वंदना यादव,सुश्री प्रेरणा एक्का , श्री गुप्तेश नामदेव ,श्री लोकनाथ तारक एवं आयोजक सदस्य – श्रीमती कविता गहीर (कीड़ा प्रभारी )श्री ओंकार प्रसाद साहू ,श्री जगदीश प्रसाद खटकर ,श्री अरविंद साहू, श्री खगेश्वर् प्रसाद नवरंगे श्रीमती उमा साहू रहे l