आज दिनांक 28 8 2024 को छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में 2 अगस्त 2024 को जारी युक्तिकरण नियम ऑनलाइन अवकाश नियम में संशोधन करने, शिक्षा विभाग द्वारा जारी संदर्भित निर्देश शिक्षक की गुणवत्ता, छात्रहित, शिक्षक व पालक हितों के प्रतिकूल है स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 2 अगस्त 2004 को जारी एकीकरण नियम में संशोधन करने के लिए सुझाव/मांग शिक्षक एलबी चाहता है जैसे प्राचार्य व्याख्याता शिक्षक प्रधान पाठक के पदों पर पहले पदोन्नति किया जावे दूसरा है 2008 के सेटअप में पूर्व माध्यमिक शाला में जितने न्यूनतम छात्र पर एक प्रधान पाठक और चार शिक्षक प्रस्तुत करने का नियम बनाया गया था और इसी अनुसार भारती व पदोन्नति विभाग द्वारा की गई है एक पद घटने से शिक्षक स्वमेव अतिशेष हो जाएंगे जो कि नियम व्यावहारिक नहीं है राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का उल्लंघन है अतः 2 अगस्त 2024 की एकीकरण नियम में न्यूनतम विद्यार्थी की संख्या पर भी एक प्रधान पाठक एवं चार शिक्षक स्वीकृत सेटअप स्वीकृत किया जाए।
2008 के सेटअप में प्राथमिक शाला के न्यूनतम छात्र पर एक प्रधान पाठक पर दो सहायक शिक्षक का पर स्वीकृत किया गया था वर्तमान में एक पद कम कर दिया गया है आ व्यवहारिक है राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का उल्लंघन है 2 अगस्त 2024 की एकीकरण नियम में न्यूनतम विद्यार्थी संख्या पर एक प्रधान पाठक दो सहायक शिक्षक का सेटअप स्वीकृत किया जावे प्रधान पाठक का पद समाप्त करने वाला इस व्यक्तीकरण नियम से सहायक शिक्षक को शिक्षक की पदोन्नति 50% तक कम होगी इससे शिक्षकों के पदोन्नति के अवसर कम होंगे जो पूर्णतः अनुचित है प्रत्येक प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला स्वतंत्र अस्तित्व हो जिसके नियंत्रण व शिक्षण व्यवस्था के लिए स्वतंत्र प्रधान पाठक जरूरी है। इससे सहायक शिक्षक व शिक्षकों को पद्दोन्नति भी मिलेगी। बालवाड़ी स्कूलों में एक व प्राथमिक शाला पांच कुल क्षेत्र कक्षा संचालन हेतु न्यूनतम संख्या में भी एक अतरिक्त सहायक शिक्षक दिया जावे।2 अगस्त 2024 को जारी किरण नियम से शाला में पदों की संख्या कम किया गया है इससे नई भर्ती होने से प्रशिक्षित बेरोजगार के साथ में न्याय होगा। एवं नियम विरुद्ध युक्तियुक्तकरण विभाग के द्वारा किया जा रहा है कुछ समय पहले ऑनलाइन अवकाश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एडु पोर्टल में जारी किया गया था। जो की विसंगति पूर्ण था पूर्ण है नियम अनुसार मेडिकल अवकाश,अर्जित अवकाश, संतान पालन अवकाश लेने में एक सप्ताह के अंदर इसको एजुपोर्टल में ऑनलाइन एंट्री ऑप्शन दिया जावे।आकस्मिक अवकाश व एकच्छिक अवकाश को ऑफलाइन आवेदन देने की प्रक्रिया को यथावत रखा जाए। तथा पूर्व सेवा गणना प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन निर्धारण कर सखी को की वेतन संगति को दूर कर क्रमांक वेतनमान का निर्धारण कर पुरानी पेंशन निर्धारित करें एवं 20 वर्षों की पूर्ण सेवा को पुरानी पेंशन प्रदान किया जावे। एवं आदि सभी मांगों को लेकर शिक्षक संघर्ष मोर्चा माननीय भोजराज नाग सांसद संसदीय क्षेत्र उत्तर बस्तर कांकेर को ज्ञापन सौप कर समस्त मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर समस्त मांगो को पूरी करने की मांग रखी गई। संघर्ष मोर्चा मंडल में शामिल शिक्षक खम्मन नेताम,श्री कमलकंठ टेकाम, श्री लिलेश्वर माहवे परमानंद पाल, पुनीता वैदेही, दुर्गा सोलंकी, विभाग श्रीवास, मुकेश जेनेलिया ,मोनू कौशल, धालू वर्मा एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे|*