भिलाई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख )
छत्तीसगढ़ की कला और पर्यावरण के प्रति समर्पित संस्था आर्टकॉम को अपने अभियान ” हर आँगन एक पेड़ ” के लिए सम्मानित किया गया l
भिलाई में मुकेश नाइट का आयोजन भारत देश के सुप्रसिद्ध सिंगर स्व. मुकेश चंद माथुर की याद में विगत
22 वर्षो से किया जा रहा है l इस कार्यक्रम का आयोजन पत्रकार बी डी निज़ाम, काके कपूर व उनकी पुरी टीम
द्वारा किया जाता है l इस आयोजन में शहर के नामी लोग व मुकेश के फैंस स्व.मुकेश की स्मृति में उन्हें याद करते है और उनके द्वारा गाये गाने को उनकी आवाज
और अपने अंदाज में गाते है l
बी.ड़ी. निजामी व काके कपूर द्वारा आयोजित इस आयोजन की उपलब्धि है की यह आयोजन सिर्फ
गाने तक सिमित नहीं होता इस आयोजन में इस बार
भारत देश के कोने कोने से पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही महिलाओ का और अन्य सामाजिक कार्य कर रहे लोगो का सम्मान किया गया l
सम्मान की इस कड़ी में भिलाई के सूखे क्षेत्र को हरा भरा करने, वृक्षारोपण को अभियान के तहत चलाने वाली संस्था आर्टकॉम को उनके अभियान ” हर आँगन एक पेड़ ” को उनके निरंतर कार्य हेतु दुर्ग सांसद विजय बघेल के कर कमलों द्वारा सम्मान दिया गया l
इस अवसर पर आर्टकॉम संचालक निशु पाण्डेय की रचना ” ऐसा कोई है क्या ” कविता का पाठन संस्था के सभी सदस्यों द्वारा किया गया l इस कविता में निशु पाण्डेय “हर आँगन एक पेड़” या मोदी जी के अभियान
“माँ के नाम एक पेड़ से अच्छा नारा कोई और है क्या”
के बारे में बताते हुये आम जन मानस को पौधों के रोपण हेतु प्रेरित करते दिखाई देते है l
संस्था आर्टकॉम के अभियान हर आँगन एक पेड़ को प्राप्त इस सम्मान के लिये संस्था के प्रत्येक सदस्य
करमजीत सिंह, शारदा गुप्ता, डॉ रमेश श्रीवास्तव, संजय खंडेलवाल,अमिताभ भट्टचार्य, गुरनाम सिंह, बंटी नाहर, विजय गुप्ता,मदन सेन,हंसराज पटेल,श्रीनिवास मिश्रा, सी पी सिंह,संतोष जायसवाल, पारस जंघेल,भास्कर तिवारी,मेघा कौर, आनंद पाण्डेय एवं निशु पाण्डेय ने मुकेश नाइट आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया
है l