ट्रैक सीजी न्यूज कोरबा :-
आज दिनाँक 28 अगस्त 2024 को कोरबा हसदेव नदी सीतामणी में अवैध तरीके से रेत खनन किया जा रहा था, बिना अनुमति परिवहन करने वाले रेत तस्करो पर कोरबा कोतवाली पुलिस हुई सख्त। अवैध तरीके से परिवहन करने वाले तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया है।
आप यह बता दें कि हसदेव नदी सीतामणी से रेत निकालकर ये रेत माफिया रेत को ऊंचे दामों पर बेचने का इनका सिलसिला काफी समय से जारी था। ये रेत तस्कर अपना एक सिंडिकेट बनाकर काम करते है। जिसमे पुलिस और खनिज विभाग की टीम सब देखते हुए भी एक दम मौन है, ऐसा क्यूँ और किसलिए है अब यह जानना बहोत ही जरूरी है, इन रेत माफिओं को किसी का भी डर या खौफ नहीं ये धड़ल्ले से अपने काम को अंजाम देते हैं l
पुलिस या खनिज विभाग कभी-कभी सख्ती दिखाते हुये भी दिखते हैं तो कभी मौन l
आज सुबह कोतवाली पुलिस ने रेत लोड तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है। जिसमें पकड़े गए ट्रैक्टर मालिक का नाम सुभाष अग्रवाल सज्जाद खान और राजेश पटेल का बताया जा रहा है।