वर्तमान में पुनः जहा साइड शोल्डर खोदने का काम किया गया है वह जनपद पंचायत लुण्ड्रा के ग्राम पंचायत झेराडीह से लगा हुआ ।
सरगुजा लुण्ड्रा- एक बार फिर पीएचई विभाग पीडब्ल्यूडी सड़क के साइड शोल्डर खोदने में जुट गया है जी हां ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अभी हाल ही में ट्रैक सीजी न्यूज पर हमने प्रमुखता से ख़बर प्रकाशित की थी जिसके बाद कुछ समय के लिए पीएचई विभाग के साइड शोल्डर खोदने से पीडब्ल्यूडी विभाग को छुटकारा मिला था।
लेकिन आज पुनः फिर साइड शोल्डर खोदने में पीएचई विभाग के ठेकेदार जुट गए ?..
क्या ख़बर प्रकाशन के बाद भी अपनी लचर व्यवस्था नहीं सुधार पा रहा पीएचई विभाग लुण्ड्रा ❓
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्युकी अभी कुछ दिनों पहले जब साइड शोल्डर खोदने में पीएचई विभाग जुटा हुआ था तब हमने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी जिसके बाद प्रशासन की हस्तक्षेप से पीएचई विभाग के द्वारा साइड शोल्डर की खुदाई को बंद कराया गया था इसके बाद आज पुनः पीएचई विभाग के द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़क लुण्ड्रा झेराडीह मार्ग को खोदने में जुट गया है ।
पीडब्ल्यूडी विभाग का पक्ष
जब हमने पुनः पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ श्री प्रकाश सिन्हा से बात कर सड़क के साइड शोल्डर खोदने के बारे में जानकारी तलब किया तो उन्होंने बताया कि आपके माध्यम से पुनः हमको जानकारी प्राप्त हुई है । पूर्व में प्रकाशित समाचार के बाद साइड शोल्डर खोदने पर प्रशासनिक रोक लगी हुई थी । इसके बाद पुनः आपके माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है और हमारे पास किसी प्रकार का कोई प्रमिशन लेटर लेने के लिए पीएचई विभाग के तरफ से कोई भी पत्र नही आया है और ना ही हमने सड़क के साइड शोल्डर खोदने की परमिशन दी है। साइड सोल्डर खोदने से हमारी सड़क ख़राब होगी और सड़क सिंक हो जाएगी।
तत्काल मौके पर अपने कर्मचारी भेजने की बात कही ।
पीएचई विभाग की इंजीनियर ने नही उठाया फ़ोन
पीएचई विभाग की इंजिनियर सुभद्रा सिंह जी से फोन के माध्यम से बात करने की कोशिश तो उन्होंने हमारा फ़ोन भी नहीं उठाया। फोन ना उठाने का कारण शायद जन्माष्टमी का त्योहार वा प्रशानिक छुट्टी रहा हो लेकिन बड़ी बात यह है कि खबर प्रशासन होने के बाद पुनः पीडब्ल्यूडी सड़क को खोद कर सिंक करने में आखिर क्यों झूटा है पीएचई विभाग आखिर क्यों नहीं होती है कार्यवाही ।
पीडब्ल्यूडी विभाग की इंजिनियर का पक्ष
पीडब्ल्यूडी विभाग की इंजीनियर गुल हक़ जी से हमने फोन पर जानकारी तलब किया तो उन्होंने बताया कि साइड शोल्डर खोदने के सम्बन्ध में पीएचई विभाग की ओर से कोई पत्र नही आया है और ना ही पीएचई विभाग को हमने कोई परमिशन दी है साथ ही मामले की तफ्तीश के लिए वा साइड शोल्डर खोदने की जानकारी प्राप्त करने के लिए पीएचई विभाग की इंजीनियर सुभद्रा सिंह जी को फोन के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने हमारा भी फोन नहीं उठाया
पीएचई विभाग के एसडीओ का पक्ष
जब हमने साइड शोल्डर खोदने के बारे में पीएचई विभाग के एसडीओ श्री एमके गुप्ता जी से बात की और जानकारी तलब किया तब उन्होंने बताया कि हमने पूरी तरह से सड़क साइड पीडब्ल्यूडी की सड़क खोदने से ठेकेदार को मना किया हुआ है लेकिन भूल वश वहां के मुंशी वा ठेकेदार के द्वारा जेसीबी मशीन को गलत साइड पर लगा काम करना चालू कर दिया था । आपके माध्यम से जानकारी प्राप्त होने के बाद तत्काल मैंने लुण्ड्रा के झेराड़ीह ग्राम पंचायत से सड़क को ठेकेदार से बात कर साइड शोल्डर की खुदाई बंद करने की बात कही है वा पीडब्ल्यूडी सड़क पर काम करने से मना किया है।
बड़ा सवाल पत्रकार शैफ फिरदौसी की नज़र नही पड़ती तो क्या पूरी सड़क के साइड शोल्डर खोद दिए जाते ❓
क्या आज साइड शोल्डर खोद रहे जेसीबी के ऊपर यदि ट्रैक सी जी न्यूज़ के जिला ब्यूरो चीफ सरगुजा और सरगुजा न्यूज टुडे.कॉम के सम्पादक शैफ फिरदौसी जी की नजर नहीं पढ़ती तो साइड में काम करा रहे मुंशी या ठेकेदार के भूल वश पुरी सड़क की साइड शोल्डर खोद कर सड़क नष्ट करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती हाल ही मे लगभग 300 मीटर सड़क खोद पीएचई विभाग द्वारा खोद दिया गया है