जांजगीर – चांपा ( ट्रैक सीजी न्यूज / प्रमोद कश्यप )
अकलतरा विकासखंड के ग्राम पंचायत सांकर आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 का है जहां आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता के द्वारा बच्चो को समय के पूर्व (दोपहर 12 बजे ) ही छुट्टी दे दी गई और बच्चो को न पोषण आहार में न तो नाश्ता दिया और न ही गरम भोजन परोसा गया वही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बहाना बनाते हुए कहने लगे की चूल्हे के पास चिटी निकली है जिसके वजह से भोजन नहीं बना पाए ।
एक ओर शासन बच्चो के पोषण आहार को पूरा करने के लिए आंगनबाड़ी में इतने खर्च कर रही है वही आंगनबाड़ी में उनके ही कार्यकर्ता शासन बच्चो के पोषण में ही कटौती कर रहे है। अब देखने वाली बात होगी की इस तरह शासन को चुना लगाने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर उच्च अधिकारी द्वारा क्या कार्यवाही करते है।