बीजापुर( ट्रैक सीजी न्यूज ब्यूरो चीफ बीजापुर )
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी नगरपालिकाओं तथ त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 संपन्न कराये जाने हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली/पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया जाना है, निर्वाचक नामावली शुद्ध एवं त्रुटि रहित बने इसके लिए नागरिकों की सहभागिता आवश्यक है। आयोग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली को तैयार करने एवं मतदान प्रक्रिया को सरलता से संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार अभियान योजना बनाई गई है। मतदाता जागरुकता अभियान जागव-बोटर ’’जाबो’’ कार्यक्रम के तहत निर्वाचक नामावली का प्रचार-प्रसार सार्वजनिक स्थानों पर किये जाने हेतु हेमन्त रमेश नंदनवार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बीजापुर को नोडल अधिकारी एवं नगरपालिका परिषद बीजापुर जाबों कार्यक्रम के लिए व्ही.के.एस. पाॅल मुख्य नगरपालिका अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है इसी प्रकार नगर पंचायत भोपालपटनम के लिए दिनेश कुमार कोसरिया सीएमओ भोपालपटनम़, नगर पंचायत भैरमगढ़ के लिए विकास पाटले सीएमओ भैरमगढ़, जनपद पंचायत बीजापुर के लिए गीत कुमार सिन्हा मुख्य कार्यपालन अधिकारी बीजापुर, जनपद पंचायत भोपालपटनम के लिए दिलीप उईके मुख्य कार्यपालन अधिकारी भोेपालपटनम, जनपद पंचायत भैरमगढ़ के लिए आर. के. आर्या मुख्य कार्यपालन अधिकारी भैरमगढ़ एवं जनपद पंचायत उसूर के लिए प्रभाकर कुमार चन्द्राकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी उसूर को मतदाता जागरुकता अभियान जागव बोटर ’’जाबो’’ कार्यक्रम के तहत निर्वाचक नामावली का प्रचार-प्रसार सार्वजनिक स्थानों पर किये जाने के लिए सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।